हनीमून के नाम पर प्लान था मर्डर! सोनम की लव-क्राइम स्टोरी ने सबको किया हैरान, जानिए कौन है सोनम रघुवंशी

Published : Jun 09, 2025, 01:36 PM ISTUpdated : Jun 09, 2025, 03:00 PM IST
Sonam Raghuvanshi

सार

Sonam Raguvanshi: इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई। पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह पर हत्या की साजिश का आरोप, सुपारी किलर से कराई गई हत्या। जानें पूरा मामला।

Who is Sonam Raguvanshi: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हत्या ने एक भयानक मोड़ ले लिया है, जब उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर उनकी हत्या में शामिल होने का संदेह है। मध्य प्रदेश में अपनी शादी के कुछ ही दिनों बाद, यह जोड़ा मेघालय में हनीमून मना रहा था, जब 23 मई को वे लापता हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, सोनम ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को काम पर रखा था।

राज कुशवाह से चल रहा था अफेयर

अब कथित मकसद भी साफ हो गया है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक सोनम का अपने ऑफिस में काम करने वाले राज कुशवाह नाम के लड़के से अफेयर चल रहा था। वह उससे घंटों बातें करती थी। सोनम के कॉल रिकॉर्ड से इसकी पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए लिखा गया है कि सोनम रघुवंशी से पूछताछ में पता चला कि उसका राज कुशवाह नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। इस साजिश में राज कुशवाह भी शामिल है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

राज इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड

रिपोर्ट के मुताबिक जांच में पता चला है कि राज इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है। वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है। उसने सोनम के साथ मिलकर एमपी के तीन लोगों को उसके पति राजा रघुवंशी की हत्या की सुपारी दी थी और इन लोगों ने मिलकर मेघालय में हनीमून के दौरान राजा की हत्या कर दी।

सरेंडर से इनकार

हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ भाग गई। वह यूपी के गाजीपुर भाग गई, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मेघालय पुलिस ने भी दावा किया है कि सोनम ने दबाव में आकर आत्मसमर्पण किया है। 

घुमने जाने का कैसे बदला प्लान?

सोनम का कहना है कि वो झूठ नहीं बोल रही है, उसने राज कुशवाह को कभी नहीं देखा, उसने सिर्फ उसका नाम सुना है। राजा रघुवंशी के भाई ने कहा कि सोनम इसमें शामिल हो सकती है...वे केवल मां कामाख्या मंदिर में प्रार्थना करने के लिए असम जा रहे थे। उसके बाद, उन्होंने कहा कि वे शिलांग जा रहे हैं। हमें नहीं पता कि दोनों में से किसने मेघालय की यात्रा की योजना बनाई थी। उन्होंने कोई वापसी टिकट बुक नहीं किया था..."

23 मई को हनीमून, 2 जून को मिली लाश

बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। नवविवाहित जोड़े को आखिरी बार 23 मई को देखा गया था, उसके बाद 2 जून को मेघालय के चेरापूंजी के पास सोहरारिम में एक घाटी में राजा का शव मिला था। शव के पास सोनम की टी-शर्ट और हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी मिला था।

सोनम के ऑफिस का कर्मचारी है राज कुशवाहा

हालांकि, राजा के भाई विपुल रघुवंशी ने सोनम के शामिल होने की संभावना जताई है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "... मुझे उन 3-4 लोगों के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं थी, जब तक मुझे उनके नाम नहीं पता चले... राज कुशवाह का नाम सामने आया है, इसका मतलब है कि हत्या में सोनम शामिल हो सकती है। राज कुशवाह सोनम का कर्मचारी था। वे लगातार फोन पर बात करते थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि सोनम ऐसा कुछ कर सकती है।"

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert