4 दिन से स्कूल नहीं जा रही थी बेटी, वजह सुन मां-बाप के पैरों तले से खिसक गई जमीन

Published : Oct 03, 2024, 05:33 PM IST
Minor Girls Sexually Assaulted On Moving School Bus Pune

सार

पुणे में एक स्कूल बस ड्राइवर ने 2 नाबालिग बच्चियों के साथ चलती बस में यौन शोषण किया। बच्चियों की शिकायत के बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना तब सामने आई जब पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुणे। घर से स्कूल गईं दो बच्चियों के साथ पूणे में ऐसा कुछ हुआ, कि जिसे सुनकर मां-बाप के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इन दोनों बच्चियों के साथ उनकी स्कूल बस के ड्राइवर ने ही घिनौनी हरकत की। जिसे सुनकर घर परिवार के अलावा अन्य लोग भी शर्मशार हो गए। बच्चियों की शिकायत के बाद आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की गई है। घटना 30 सितंबर की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 2 अक्टूबर को वानवाड़ी पुलिस स्टेशन में 45 वर्षीय स्कूल बस चालक के खिलाफ बीएनएस धारा 64, 65 (2) और पोस्को अधिनियम (POCSO) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

स्कूल से लौटते वक्त चलती बस में हुई घटना

पुणे में चलती स्कूल बस में दो नाबालिग लड़कियों का उसके ड्राइवर ने यौन शोषण किया। आरोपी की पहचान संजय रेड्डी के रूप में हुई है, जो 45 साल का है और उसे वानवाड़ी पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया है।

कब चला परिजनों को पता?

यह घटना तब सामने आई जब पीड़िता की मां ने संबंधित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसकी बेटी 4 दिन पहले स्कूल से लौटी थी और उसने अपने पिता को इस भयानक घटना के बारे में बताया था। अपनी बेटी की कहानी सुनने के बाद पिता ने उससे पूछा कि क्या हुआ था और क्या नहीं।

लड़की के पिता ने की पुलिस से कंप्लेन

अगले दिन पिता ने अपनी बेटी को अपनी बाइक पर स्कूल छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद वह दूसरे पीड़ित के माता-पिता के घर गए और उन्हें घटना के बारे में बताया। माता-पिता ने अपनी बेटी से पूछताछ की, जिसने मारपीट की पुष्टि की। इसके बाद वानवाड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद देर रात आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना से लोगों में बढ़ी नाराजगी

घटना के बाद शहर के लोगों में आक्रोश है। जिस स्कूल के ड्राइवर की तरफ से वारदात को अंजाम दिया गया है वो पुणे का एक प्रतिष्ठित स्कूल है। घटना 30 सितंबर को उस समय हुई, जब दोनों बच्चियां बस से अपने घर वापस लौट रही थीं। वे बस में सामने वाली सीटों पर बैठी हुई थी। ड्राइवर ने दोनों बच्चियों के साथ गलत हरकत की और उन्हें धमकी भी दी।

दो महीने पहले हो चुका है बदलापुर कांड

गौरतलब है कि 2 महीने पहले भी महाराष्ट्र के बदलापुर से दो लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आ चुका है। इसके मुख्य आरोपी अक्षय यादव की एनकाउंटर में मौत भी हो चुकी है। मामले को लेकर जहां विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़े किए, वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम ने पुलिस के एक्शन का बचाव किया। बॉम्बे हाई कोर्ट में आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने याचिका दाखिल की है। जिसमें उन्होंने पुलिस पर अपने बेटे के फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगाए हैं। इस बीच बदलापुर यौन शोषण के मामले मुंबई पुलिस ने 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपी अक्षय शिंदे की हरकतों के लिए पीड़ित बच्चियों के पैरेंट्स ने कंप्लेन भी की थी।

 

ये भी पढ़ें...

मुंबई में लापता बेटी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, पिता करता था यौन शोषण

अटल सेतु पर कार रोककर बिजनेसमैन ने लगा दी मौत की छलांग, हफ्तेभर में दूसरी घटना

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी