मुंबई में एक और अवैध दरगाह राज ठाकरे के टार्गेट पर, नेशनल सिक्योरिटी के लिए बताया 'खतरा'

मुंबई के माहिम इलाके में एक अवैध दरगाह को तोड़े जाने के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पनवेल की अवैध दरगाह के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। 

मुंबई. मुंबई के माहिम इलाके में एक अवैध दरगाह को तोड़े जाने के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पनवेल की अवैध दरगाह के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि 23 मार्च को मनसे की चेतावनी के बाद प्रशासन से माहिम के समुद्र में बनाई जा रही अवैध मजार को जमींदोज कर दिया था। इस पर मनसे ने एक tweet करके लिखा था-महाराष्ट्रात अनधिकृत मजारींची मुजोरी चालणार नाही(महाराष्ट्र अनधिकृत मजार की अनुमति नहीं देगा)।

Latest Videos

मनसे द्वारा यह दावा करते हुए कि पनवेल में पहाड़ी पर अतिक्रमण 15 साल पहले शुरू हुआ था। MNS ने कहा कि दरगाह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है, क्योंकि अवैध ढांचा आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट है। पार्टी ने एक बैनर भी लगाया है, जिसमें राज्य सरकार से दरगाह को गिराने का आग्रह किया गया है।

बता दें कि विशेष रूप से, राज ठाकरे द्वारा शिवाजी पार्क में अपनी रैली के दौरान दरगाह का एक वीडियो जारी करने के एक दिन बाद 23 मार्च को मुंबई के माहिम में एक अवैध दरगाह को हटाने के लिए एक डेमोलाइजेशन ड्राइव चलाई गई थी।

22 मार्च को अपने गुड़ी पड़वा संबोधन के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख ने एक क्लिप शेयर करते हुए दावा किया था कि मुंबई के माहिम किनारे से एक 'अवैध दरगाह' मिली है।

राज ठाकरे ने कहा, "यह किसकी दरगाह है? क्या यह मछली की दरगाह है? यह कुछ साल पहले नहीं थी। मनसे ने बाद में ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि मध्य में एक 'नया हाजी अली' बनाया जा रहा है। मैं देश के संविधान का पालन करने वाले मुसलमानों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इसकी निंदा करते हैं? यह अवैध मजार माहिम में मखदूम बाबा की दरगाह के करीब थी। हालांकि बाद में इसे तोड़ दिया गया।

मुंबई में माहिम बीच पर बनी इस अवैध दरगाह को 23 मार्च की सुबह BMC ने हटा दिया था। पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच बुलडोजर से दरगाह जमींदोज क गई। BMC मलबे को भी ट्रकों में भरकर ले गई थी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने कहा था कि कोस्टल रेगुलेशन जोन (CRZ) को ध्यान में रखकर यह अवैध दरगाह हटाई गई। इससे पहले राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि अगर एक महीने के भीतर इसे नहीं तोड़ा गया तो उसके पास बड़ा गणपति का मंदिर बना दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

समुद्र को लील रही माहिम की अवैध मजार पर चला बुलडोजर, मनसे चीफ राज ठाकरे बोले थे-अगर नहीं तोड़ा, तो बगल में मंदिर बना देंगे

दिल्ली में छिपा बैठा हो सकता है अमृतपाल सिंह, पंजाब पुलिस को मिली अहम जानकारी, चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts