Air India हादसा: फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर का पार्थिव शरीर पहुंचा मुंबई, घर में पसरा मातम

Published : Jun 19, 2025, 05:07 PM IST
air india flight crash ahmedabad

सार

Air India Crash: एयर इंडिया हादसे में शहीद हुए सह-पायलट क्लाइव कुंदर का पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके घर लाया गया। अंतिम संस्कार से पहले परिवार और करीबी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

Mumbai News: पिछले सप्ताह अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के सह-पायलट प्रथम अधिकारी क्लाइव कुंदर का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह मुंबई में उनके घर लाया गया। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि सह-पायलट का पार्थिव शरीर विमान से मुंबई हवाईअड्डे लाया गया और उसके बाद उनके परिवार के सदस्य ताबूत को गोरेगांव (पश्चिम) में राम मंदिर रोड स्थित उनके आवास पर लेकर आए। कुंदर मुंबई में अपने बुजुर्ग माता-पिता और एक छोटी बहन के साथ रहते थे।

घर लाया गया था पार्थिव शरीर

अधिकारी ने बताया कि कुंदर का पार्थिव शरीर दोपहर एक बजे तक उनके घर पर रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें अंतिम बार देख सकें। इसके बाद उन्हें सेवरी क्रिश्चियन कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

12 जून को हुआ था हादसा

लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान के मेडिकल कॉम्प्लेक्स से टकराने के कारण उसमें सवार एक यात्री को छोड़कर सभी की मौत हो गई, इसके साथ ही हॉस्टल और वहां मौजूद अन्य 29 लोगों की भी जान चली गई।

उड़ान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथों में थी

दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथों में थी, जिनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पहले एक बयान में कहा कि सभरवाल को 8,200 घंटे की उड़ान का अनुभव था, जबकि कुंदर को 1,100 घंटे का अनुभव था। विमान ने दोपहर 1.39 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरी। विमान के पायलट (सभरवाल) ने उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल को 'मेडे' डिस्ट्रेस कॉल जारी किया, जिसमें पूर्ण आपातकाल बताया गया। विमान, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाई अड्डे के परिसर के बाहर स्थित एक मेडिकल कॉम्प्लेक्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुंबई के पवई इलाके के निवासी सभरवाल का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी