उद्धव-राज के एक होने के बाद क्यों बाल ठाकरे का पुराना वीडियो हुआ वायरल, हिंदी पर सियासत गरमाई

Published : Jul 07, 2025, 03:45 PM ISTUpdated : Jul 07, 2025, 03:46 PM IST
Bal Thackeray

सार

Bal Thackeray का पुराना वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र में Hindi imposition पर राजनीति तेज, Uddhav Thackeray और Raj Thackeray फिर हुए साथ, BJP पर लगाया मराठी भाषा पर हमला करने का आरोप। 

Bal Thackeray Old Video: महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी (Marathi vs Hindi) विवाद ने शनिवार रात नया मोड़ ले लिया जब शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे (Bal Thackeray) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें ठाकरे कहते दिखे: मैं महाराष्ट्र में मराठी हो सकता हूं, लेकिन भारत में हिंदू हूं और उन्होंने भाषाई पहचान से ऊपर हिंदुत्व (Hindutva) को अपनाने की बात कही।

यह वीडियो ऐसे वक्त सामने आया जब बाला साहेब के बेटे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और भतीजे राज ठाकरे (Raj Thackeray) दो दशक बाद एक मंच पर नजर आए। दोनों ने मुंबई में ‘विक्ट्री रैली’ कर महाराष्ट्र सरकार के उस आदेश को रद्द कराने का जश्न मनाया जिसमें पहली से पांचवी कक्षा तक हिंदी को अनिवार्य बनाया गया था।

 

 

उद्धव-राज फिर साथ, बोले- हिंदी नहीं थोपने देंगे

विक्ट्री रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे और राज ठाकरे मिलकर मुंबई महानगरपालिका चुनाव (Mumbai Civic Polls) लड़ेंगे और बीजेपी (BJP) की हिंदी थोपने की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। उद्धव ने बाला साहेब के विचारों को दोहराते हुए मराठी आबादी से एकजुट होने की अपील की।

राज ठाकरे ने और भी आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने केंद्र की तीन भाषा नीति (Three-Language Policy) को मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की साजिश करार दिया और चेतावनी दी कि महाराष्ट्र को छूकर देखो क्या होता है।

हिंदी आदेश पर भड़का विवाद, हिंसा भी शुरू

महाराष्ट्र सरकार ने अप्रैल में आदेश जारी कर पहली से पांचवी तक हिंदी अनिवार्य कर दी थी। बाद में दबाव में आकर आदेश में बदलाव किया गया और हिंदी को डिफॉल्ट तीसरी भाषा बना दिया गया। लेकिन विशेषज्ञों ने 20 बच्चों के विकल्प की शर्त को अव्यवहारिक बताया और मराठी समर्थकों का गुस्सा नहीं थमा।

इस बीच राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई और पुणे में हिंदी न बोलने वालों पर हमला किया। वायरल हुए वीडियो में एक दुकानदार और मोबाइल स्टोर कर्मचारियों के साथ मारपीट होती दिखी।

सरकार बैलेंस बनाने में उलझी, BJP पर निशाना

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने हमलावरों पर कार्रवाई का भरोसा तो दिलाया लेकिन साथ ही मराठी भाषा के सम्मान की बात भी कही। यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब केंद्र हिंदी को पूरे भारत में लागू करने का प्रयास कर रहा है, खासकर दक्षिण राज्यों में।

दरअसल, मराठी वोटरों को नाराज करने का खतरा और केंद्र के आदेशों को लागू करने का दबाव, महाराष्ट्र सरकार की यही दुविधा अब चुनावी साल में बीजेपी के लिए चुनौती बन गई है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी