नकली पासपोर्ट के साथ मुंबई में रह रही थी पड़ोसी देश की पॉर्न स्टार, अब हुई फजीहत

Published : Sep 27, 2024, 04:12 PM IST
नकली पासपोर्ट के साथ मुंबई में रह रही थी पड़ोसी देश की पॉर्न स्टार, अब हुई फजीहत

सार

मुंबई पुलिस ने एक बांग्लादेशी पॉर्न स्टार को नकली भारतीय पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला उल्हास नगर में रह रही थी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में रहने की कोशिश कर रही थी.

मुंबई: नकली भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भारत में रहने की कोशिश करने के आरोप में एक बांग्लादेशी पॉर्न स्टार को गिरफ्तार किया गया है. अरोही बर्दे के नाम से जानी जाने वाली रिया बर्दे को मुंबई के उल्हास नगर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी हिल लाइन पुलिस ने की है. 

अंबरनाथ में एक बांग्लादेशी परिवार के फर्जी दस्तावेजों के साथ रहने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद ही जांच शुरू की गई. इसके बाद ही पॉर्न स्टार के नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भारत में रहने का खुलासा हुआ. 

जांच में पता चला कि अमरावती का एक शख्स रिया और उसके साथ के तीन लोगों को भारत में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज मुहैया कराता था. रिया और अमरावती के शख्स समेत चारों के खिलाफ 1946 के फॉरेनर्स एक्ट की धारा 14(ए) और भारतीय दंड संहिता की धारा 420, धारा 465, धारा 468, धारा 471, धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस रिया के साथ रहने वाले उसके रिश्तेदारों की तलाश कर रही है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक रिया के माता-पिता फिलहाल किसी दूसरे देश में रह रहे हैं.

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मुंबई एयरपोर्ट की बड़ी उपलब्धि, दुनिया के टॉप-30 ग्रीन एयरपोर्ट्स में शामिल
छा गई बेटीः 1 साल 9 महीने की वेदा, 100 मीटर तैरकर बनी सबसे छोटी तैराक