मुंबई BMW हिट एंड रन केसः मिहिर शाह के ब्लड और यूरिन टेस्ट में नहीं मिला अल्कोहल

मुंबई में शिवसेना नेता के बेटे द्वारा BMW कार से एक महिला की मौत के मामले में, पुलिस ने बताया है कि आरोपी के ब्लड और यूरिन टेस्ट में अल्कोहल नहीं पाया गया है। यह टेस्ट घटना के दो दिन बाद लिया गया था।

Sushil Tiwari | Published : Aug 10, 2024 8:17 AM IST

मुंबई: मुंबई में शिवसेना नेता के बेटे द्वारा चलाई जा रही लक्जरी कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत के मामले में आरोपी के ब्लड और यूरिन टेस्ट की रिपोर्ट सामने आ गई है। पुलिस ने बताया कि ब्लड और यूरिन, दोनों ही टेस्ट में अल्कोहल की मौजूदगी नहीं पाई गई है। घटना 7 जुलाई की है, जब शहर के वर्ली इलाके में एक दंपति स्कूटर पर सवार थे, तभी एक BMW कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। ब्लड और यूरिन टेस्ट घटना के दो दिन बाद लिया गया था। हादसे में मछली बेचने वाली महिला कावेरी नखवा की मौत हो गई थी. 

हादसे में उनके पति प्रदीप नखवा घायल भी हो गए थे। सुबह करीब 5:30 बजे मछली खरीदकर लौट रहे दंपति को शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) नेता के बेटे मिहिर द्वारा चलाई जा रही BMW कार ने टक्कर मार दी थी। बताया जा रहा है कि कावेरी कार के पहिये में फंस गई थीं और उन्हें करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा गया था।

Latest Videos

बाद में आरोप लगाया गया कि मिहिर शाह नशे की हालत में था। हादसे के बाद, मिहिर ने अपने ड्राइवर राजऋषि बिदावत को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया था। पुलिस ने यह भी पाया कि इस दौरान मिहिर ने अपनी प्रेमिका को 40 बार फोन किया था। कार को कला नगर में छोड़ने के बाद, मिहिर एक ऑटो लेकर गोरेगांव में अपनी प्रेमिका के घर चला गया। उसकी प्रेमिका ने ही मिहिर की बहन को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने पहले मिहिर के पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजऋषि बिदावत को गिरफ्तार किया और बाद में फरार मिहिर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का कहना है कि देर से टेस्ट कराने के कारण ही ब्लड और यूरिन में अल्कोहल का पता नहीं चल सका। पुलिस पहले ही बता चुकी है कि मिहिर अपने दोस्तों के साथ जुहू के एक बार में पार्टी कर रहा था और फिर मरीन ड्राइव जाने के लिए उसने घर से मर्सिडीज की जगह BMW कार ली थी। मिहिर शाह पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, उसके ड्राइवर राजऋषि बिदावत को भी गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया