मुंबई कोचिंग सेंटर में 2 साल तक छात्रा से यौन शोषण, 3 भाइयों ने किया गलत काम

मुंबई के एक कोचिंग सेंटर में दो साल तक एक नाबालिग छात्रा का यौन शोषण होता रहा। पीड़िता ने काउंसलर को आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

मुंबई: कोचिंग सेंटर जल्दी जाना होगा, वापसी देर से होगी. दो साल तक नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करते रहे कोचिंग सेंटर चलाने वाले तीन भाई. दक्षिण मुंबई के कोचिंग सेंटर संचालकों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो साल तक प्रताड़ना झेलती रही बच्ची ने मार्च महीने में काउंसलर को आपबीती बताई थी. 

काउंसलर के लगातार समझाने के बाद बच्ची और उसके माता-पिता ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद शनिवार को दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में फरार तीसरे आरोपी और कोचिंग सेंटर संचालकों में सबसे बड़े भाई की तलाश में पुलिस जुट गई है. साउथ मुंबई के रहने वाले 24, 25 और 27 साल के तीनों भाई 7वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाते थे. इनकी कक्षाओं में आने वालों में 40 के करीब लड़कियां थीं. 2022 में पीड़िता ने कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया था. हाल ही में तलाक ले चुकी अपनी मां के साथ बच्ची साउथ मुंबई आई थी. 

Latest Videos

नए स्कूल में आई बच्ची कोचिंग सेंटर जॉइन करने के बाद से किसी से बात नहीं कर रही थी. बेटी में आए बदलाव को देख मां ने 2023 जनवरी में एक काउंसलर की मदद ली. यहां 15 साल की बच्ची ने काउंसलर को अपने साथ हुई ज्यादती की आपबीती बताई. समाज के डर से बच्ची ने यह बात किसी को नहीं बताई थी. पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद