बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट: रोती-बिलखती फैमिली देख भावुक हुईं नीता अंबानी, अडानी के बाद रिलायंस ने खोला अपना खजाना

Published : Jun 06, 2023, 06:45 AM IST
coromandel express accident

सार

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे के बाद पीड़ितों की मदद के लिए देश के कई दिग्गज अमीर मदद को आगे आए हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल हैं। 

बालासोर. ओडिशा के बालासोर (Balasore also known as Baleshwar) में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे के बाद पीड़ितों की मदद के लिए देश के कई दिग्गज अमीर मदद को आगे आए हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल हैं। नीता अंबानी (Nita Ambani) ने हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा कि इस कठिन समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है। रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने पीड़ितों के लिए कई बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है।

कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट और अंबानी फैमिली का सपोर्ट

रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने अपने 10 सूत्रीय राहत पैकेज के तहत 6 महीने का फ्री राशन, दवाइयां और मरने वालों के आश्रित को नौकरी आदि देने का बड़ा ऐलान किया है। रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया है। रिलायंस फाउंडेशन की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम बालासोर कलेक्टर और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोस(NDRF) के साथ मिलकर मौके पर मदद कर रही है।

ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए रिलायंस फाउंडेशन की मदद

  • जियो-बीपी नेटवर्क द्वारा एम्बुलेंसों को मुफ्त फ्यूल
  • रिलायंस स्टोर्स से अगले 6 महीनों के लिए आटा, चीनी, दाल, चावल, नमक और कुकिंग ऑयल सहित मुफ्त राशन
  • घायलों को ट्रीटमेंट के लिए मुफ्त दवाएं
  • अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज
  • मृतक के परिवार के एक सदस्य को जियो और रिलायंस रिटेल के माध्यम से रोजगार
  • व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग सहित विकलांग लोगों के लिए मदद
  • दुर्घटना से प्रभावित ग्रामीण परिवारों को वैकल्पिक आजीविका सहायता के लिए गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी जैसे पशुधन मुहैया कराना
  • पीड़ित परिवार के सदस्य को एक वर्ष के लिए मुफ्त मोबाइल कनेक्टिविटी

बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट और गौतम अडानी का ऐलान

इससे पहले देश के जाने-माने कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बालासोर (Balasore Train Accident) में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाने का ऐला किया था।

बता दें कि 2 जून की शाम 7.20 बजे बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। उसी समय इससे यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी आकर भिड़ गई थी। यानी तीन ट्रेनें आपस में टकराई थीं।

यह भी पढ़ें

ओडिशा ट्रेन हादसा इमोशनल सीन: पति के कंधे पर सिर रखकर रो पड़ी, फिर सिर झुकाकर मान लिया कि 22 साल का बेटा मर चुका है

क्या धीरेंद्र शास्त्री को पता था कि ओडिशा में भीषण हादसा होने वाला है?

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी