बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट: रोती-बिलखती फैमिली देख भावुक हुईं नीता अंबानी, अडानी के बाद रिलायंस ने खोला अपना खजाना

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे के बाद पीड़ितों की मदद के लिए देश के कई दिग्गज अमीर मदद को आगे आए हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल हैं। 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 6, 2023 1:15 AM IST

बालासोर. ओडिशा के बालासोर (Balasore also known as Baleshwar) में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे के बाद पीड़ितों की मदद के लिए देश के कई दिग्गज अमीर मदद को आगे आए हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल हैं। नीता अंबानी (Nita Ambani) ने हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा कि इस कठिन समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है। रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने पीड़ितों के लिए कई बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है।

कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट और अंबानी फैमिली का सपोर्ट

Latest Videos

रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने अपने 10 सूत्रीय राहत पैकेज के तहत 6 महीने का फ्री राशन, दवाइयां और मरने वालों के आश्रित को नौकरी आदि देने का बड़ा ऐलान किया है। रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया है। रिलायंस फाउंडेशन की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम बालासोर कलेक्टर और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोस(NDRF) के साथ मिलकर मौके पर मदद कर रही है।

ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए रिलायंस फाउंडेशन की मदद

बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट और गौतम अडानी का ऐलान

इससे पहले देश के जाने-माने कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बालासोर (Balasore Train Accident) में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाने का ऐला किया था।

बता दें कि 2 जून की शाम 7.20 बजे बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। उसी समय इससे यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी आकर भिड़ गई थी। यानी तीन ट्रेनें आपस में टकराई थीं।

यह भी पढ़ें

ओडिशा ट्रेन हादसा इमोशनल सीन: पति के कंधे पर सिर रखकर रो पड़ी, फिर सिर झुकाकर मान लिया कि 22 साल का बेटा मर चुका है

क्या धीरेंद्र शास्त्री को पता था कि ओडिशा में भीषण हादसा होने वाला है?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया