Whatsapp DP देखकर पुलिस ने किया अरेस्ट, आपके साथ न हो ऐसा तो करें ये काम

महाराष्ट्र में स्टाइल दिखाने के चक्कर में तीन युवकों ने WhatsApp DP पर बंदूक के साथ फोटो लगाई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है।

Whatsapp DP के चक्कर में जेल। आजकल सोशल मीडिया के जमाने में लोग WhatsApp, फेसबुक और इंस्टाग्राम  पर DP लगाना नहीं भूलते हैं। लेकिन महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में 3 लड़कों को व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो लगाना काफी महंगा पड़ गया और पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। बता दें कि युवकों ने स्टाइल दिखाने के चक्कर में हाथों में बंदूक लेकर तस्वीरें लगा दी थी। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए हिरासत में ले लिया और आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवकों ने WhatsApp जो फोटो लगाई थी, जिसमें उन्होंने हथियारों का प्रदर्शन किया। ये पूरी तरह से गैर-कानूनी है। हमने उनसे बंदूकों का कागज भी दिखाने का ऑप्शन दिया। लेकिन उनके सार हथियार अवैध निकले। इसलिए हमने उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

Latest Videos

आरोपियों के पास से मिला बंदूक

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान परांदा कस्बे के शाहजी माली के अलावा ऋषिकेश गायकवाड़ और ओंकार सुतार के तौर पर की गई है। पुलिस के द्वारा तलाशी के दौरान आरोपियों के पास WhatsApp DP में इस्तेमाल किया गया बंदूक भी बरामद किया गया।

WhatsApp DP रखने के नियम

बता दें कि WhatsApp DP सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिस पर लोग एक-दूसरे से बात करते हैं। आज के समय में इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। रोजमर्रा के हिसाब से ये हमारी जिंदगी का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। हालांकि, इसको सही ढंग से यूज करने के भी कई नियम है। अगर हम किसी भी तरह की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करते है या DP पर रखते हैं तो इसकी वजह से हमें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह की चीजें कानून के नजर में गलत मानी जा ती है।

ये भी पढ़ें: 5 लाख रुपए का वडा पाव! CCTV में देखिए बुजुर्ग दंपति के साथ क्या हुआ…

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?