नए साल की रात को दोनों परिवारों के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई थी। सुरेश बोके ने आरोप लगाया था कि रामचंद्र उनकी बेटी को भगाने में मदद कर रहा है।
नासिक: पड़ोसी की हत्या कर उसका कटा हुआ सिर लेकर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने पहुंचे बाप-बेटे। महाराष्ट्र के नासिक जिले में यह खौफनाक वारदात हुई। डिंडोरी तालुका के नानाशी गांव में बीते बुधवार सुबह यह घटना घटी। सुरेश बोके (40) और उसके बेटे ने मिलकर पड़ोसी गुलाब रामचंद्र वाग्मरे (35) की कुल्हाड़ी और हंसिया से हत्या कर दी।
रामचंद्र की हत्या के बाद उसका सिर काटकर दोनों पुलिस स्टेशन पहुंचे और पड़ोसी की हत्या की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जिन हथियारों से गुलाब रामचंद्र वाग्मरे की हत्या की थी, उन्हें लेकर ही थाने पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी सुरेश बोके और गुलाब रामचंद्र के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।
नए साल की रात को दोनों परिवारों के बीच कहासुनी और हाथापाई हुई थी। सुरेश बोके ने आरोप लगाया था कि रामचंद्र उनकी बेटी को भगाने में मदद कर रहा है। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद एक जनवरी की सुबह सुरेश और उसके बेटे ने पड़ोसी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने सुरेश के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की और कार को आग लगा दी।
गांव में दो गुटों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। स्थानीय पुलिस के साथ आसपास के थानों के पुलिसकर्मियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया है। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि मृतक रामचंद्र की पत्नी मीनाबाई (34) की शिकायत पर पड़ोसी बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।