
Maharashtra News : अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली महाराष्ट्र बीजेपी नेता और अमरावती पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप करने की धमकी दी गई है। उनके ऑफिस वाले पते पर यह स्पीड पोस्ट से भेजा गया है। जिसमें साफ तौर पर गंभीर परिणाम भुगतने की बातें लिखी गई हैं। इस लेटर के आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल, नवनीत राणा को यह पत्र हैदराबाद से जावेद नाम के शख्स द्वारा भेजा गया है। जिसमें आरोपी ने काफी गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए आपत्तिजनक और अश्लील बातें लिखी हैं। पत्र मिलने के बाद राणा के निज सहायक और पीए ने मंगेश कोकाटे ने राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने भी लेटर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि इस घटना के बाद नवनीत राणा की सुरक्षा को लेकर एक फिर सवाल उठने लगे । क्योंकि यह कोई पहली बार नहीं है जब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी जब वह सांसद थी तब भी उन्हें कई बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। लेकिन इस बार यह मामला काफी गंभीर बताया जा रहा है। दिवाली के बाद मिली इस धमकी ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। महाराष्ट्र बीजेपी नेताओं ने धमकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नवनीत कौर राणा वर्तमान में महाराष्ट में रहती हैं, हलांकि वह मूलरूप से पंजाब की रहने वाली हैं। वह एक सफल एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। उन्हें तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए जाना जाता है। वह हिंदी साउथ और पंजाब की कई पिल्मों काम कर चुकी हैं। वह 2019 के लोकसभा चुनाव में अमरावती से एक स्वतंत्र सांसद भी रह चुकी हैं। उनके पति रवि राणा हैं, जो एक नेता हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।