
Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कैश इंसेंटिव स्कीम चलाई जा रही हैं। ऐसे ही महाराष्ट्र में महायुति सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना भी ऐसी ही एक योजना है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
हालांकि, अब इस योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जांच के दौरान पता चला कि योजना का लाभ कई अपात्र लोग भी ले रहे थे। हैरानी की बात यह है कि 2000 से ज्यादा सरकारी कर्मचारी महिलाएं भी इस योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये की सहायता राशि प्राप्त कर रही थीं।
मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि जांच के दौरान 2,289 सरकारी कर्मचारी इस योजना के लाभार्थी निकले। करीब 2 लाख आवेदनों की जांच के बाद यह खुलासा हुआ। आगे उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों को योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है और भविष्य में सभी लाभार्थियों का नियमित वेरिफिकेशन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jharkhand Board 12th Result 2025: इंटरनेट का नो टेंशन, ऑफलाइन ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
इस योजना योजना में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद सरकार ने आवेदनों की जांच शुरू कर दी है। जो महिलाएं तय नियमों के बाहर जाकर योजना का फायदा ले रही थीं, उनके आवेदन रद्द किए जा रहे हैं। साथ ही कुछ मामलों में महिलाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा भी सामने आया है। ऐसे गड़बड़ी को रोकने के लिए दोबारा जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी हो रही है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।