ये खबर बड़े काम की, जानिए क्यों रिजेक्ट हो जाता है कार चोरी होने पर बीमा क्लेम, कन्ज्यूमर फोरम ने दिया ये तर्क

Published : Mar 27, 2023, 02:40 PM ISTUpdated : Mar 27, 2023, 02:42 PM IST
 why rejects insurance claim

सार

अगर आप प्राइवेट कार का यूज कमर्शियल कर रहे हैं, तो ध्यान रखिए...आपको वाहन चोरी हो जाने पर क्लेम नहीं मिलेगा। उपभोक्ता फोरम ने ऐसे ही एक केस में मुंबई के व्यक्ति के बीमा दावे को खारिज कर दिया।

मुंबई. अगर आप प्राइवेट कार का यूज कमर्शियल तौर पर कर रहे हैं, तो ध्यान रखिए...आपको वाहन चोरी हो जाने पर क्लेम नहीं मिलेगा। उपभोक्ता फोरम ने ऐसे ही एक केस में मुंबई के व्यक्ति के बीमा दावे को खारिज कर दिया। डिस्ट्रिक्ट कन्ज्यूमर कमिशन ने चोरी के वाहन के दावे को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसका इस्तेमाल कमर्शियल कामों के लिए किया गया, जबकि बीमा कवर निजी कार पैकेज पॉलिसी के लिए लिया जाता है।

जानिए आपके काम की खबर...

चोरी होने से पहले नवी मुंबई निवासी नंदकिशोर चंदोले ने अपनी कार किराए पर दी थी। हालांकि, जिस दिन चोरी हुई उस दिन कार निजी इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल की गई थी। नवी मुंबई के शख्स ने बजाज से 'प्राइवेट कार' इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी 

चंदोले द्वारा बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ दायर एक शिकायत पर यह आदेश पारित किया गया था। उन्होंने दिसंबर 2017 में 4.32 लाख रुपये की मारुति ईईसीओ खरीदी थी। चंदोले ने बजाज से 'निजी कार पैकेज बीमा पॉलिसी-private car package insurance policy' ली थी और समय पर प्रीमियम का भुगतान कर रहे थे।

कार अक्टूबर 2021 में चोरी हो गई थी। चंदोले ने बीमा कंपनी को इसकी जानकारी दी और FIR दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि कार फैमिली पर्पज के लिए थी।

हालांकि, जब उन्होंने क्लेम मांगा तो बीमा कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद चंदोले ने शिकायत दर्ज कराकर 18 फीसदी ब्याज के साथ 2.6 लाख रुपये और मुआवजे के तौर पर 1.50 लाख रुपये की मांग की।

सुनवाई के दौरान बीमा कंपनी ने कहा कि सर्वेयर की रिपोर्ट के मुताबिक कार जून 2019 से मई 2020 तक और फिर 11 अक्टूबर 2019 से 10 अक्टूबर 2020 के बीच 700 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर दी गई।

कार को बाद में फैमिली पर्पज के लिए इस्तेमाल किया गया था। सर्वेयर की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब कार चोरी हुई थी, तो उसका इस्तेमाल निजी इस्तेमाल के लिए किया गया था। आयोग ने कहा कि भले ही कार का इस्तेमाल निजी इस्तेमाल के लिए किया गया था, लेकिन इसने पॉलिसी के 'लिमिटेड एज टू यूज' क्लॉज को तोड़ा, जैसा कि बीमा कंपनी ने साबित किया था।

यह भी पढ़ें

कौन है मोदी की ये 'लाडली बिटिया' जिसे गले लगाकर सोनिया गांधी भी रो पड़ी थीं, BJP की पॉलिटिक्स की नई 'चिंगारी'

जब भी लेडी कस्टमर SBI आती, कैशियर उसका मोबाइल नीचे रखवा लेता था, जानिए कैश काउंटर पर कैसे हो जाता है फ्रॉड?

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन वालों के लिए खुशखबरी, E-Vehicle का टोल होगा माफ
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?