ये खबर बड़े काम की, जानिए क्यों रिजेक्ट हो जाता है कार चोरी होने पर बीमा क्लेम, कन्ज्यूमर फोरम ने दिया ये तर्क

अगर आप प्राइवेट कार का यूज कमर्शियल कर रहे हैं, तो ध्यान रखिए...आपको वाहन चोरी हो जाने पर क्लेम नहीं मिलेगा। उपभोक्ता फोरम ने ऐसे ही एक केस में मुंबई के व्यक्ति के बीमा दावे को खारिज कर दिया।

मुंबई. अगर आप प्राइवेट कार का यूज कमर्शियल तौर पर कर रहे हैं, तो ध्यान रखिए...आपको वाहन चोरी हो जाने पर क्लेम नहीं मिलेगा। उपभोक्ता फोरम ने ऐसे ही एक केस में मुंबई के व्यक्ति के बीमा दावे को खारिज कर दिया। डिस्ट्रिक्ट कन्ज्यूमर कमिशन ने चोरी के वाहन के दावे को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसका इस्तेमाल कमर्शियल कामों के लिए किया गया, जबकि बीमा कवर निजी कार पैकेज पॉलिसी के लिए लिया जाता है।

जानिए आपके काम की खबर...

Latest Videos

चोरी होने से पहले नवी मुंबई निवासी नंदकिशोर चंदोले ने अपनी कार किराए पर दी थी। हालांकि, जिस दिन चोरी हुई उस दिन कार निजी इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल की गई थी। नवी मुंबई के शख्स ने बजाज से 'प्राइवेट कार' इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी 

चंदोले द्वारा बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ दायर एक शिकायत पर यह आदेश पारित किया गया था। उन्होंने दिसंबर 2017 में 4.32 लाख रुपये की मारुति ईईसीओ खरीदी थी। चंदोले ने बजाज से 'निजी कार पैकेज बीमा पॉलिसी-private car package insurance policy' ली थी और समय पर प्रीमियम का भुगतान कर रहे थे।

कार अक्टूबर 2021 में चोरी हो गई थी। चंदोले ने बीमा कंपनी को इसकी जानकारी दी और FIR दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि कार फैमिली पर्पज के लिए थी।

हालांकि, जब उन्होंने क्लेम मांगा तो बीमा कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद चंदोले ने शिकायत दर्ज कराकर 18 फीसदी ब्याज के साथ 2.6 लाख रुपये और मुआवजे के तौर पर 1.50 लाख रुपये की मांग की।

सुनवाई के दौरान बीमा कंपनी ने कहा कि सर्वेयर की रिपोर्ट के मुताबिक कार जून 2019 से मई 2020 तक और फिर 11 अक्टूबर 2019 से 10 अक्टूबर 2020 के बीच 700 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर दी गई।

कार को बाद में फैमिली पर्पज के लिए इस्तेमाल किया गया था। सर्वेयर की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब कार चोरी हुई थी, तो उसका इस्तेमाल निजी इस्तेमाल के लिए किया गया था। आयोग ने कहा कि भले ही कार का इस्तेमाल निजी इस्तेमाल के लिए किया गया था, लेकिन इसने पॉलिसी के 'लिमिटेड एज टू यूज' क्लॉज को तोड़ा, जैसा कि बीमा कंपनी ने साबित किया था।

यह भी पढ़ें

कौन है मोदी की ये 'लाडली बिटिया' जिसे गले लगाकर सोनिया गांधी भी रो पड़ी थीं, BJP की पॉलिटिक्स की नई 'चिंगारी'

जब भी लेडी कस्टमर SBI आती, कैशियर उसका मोबाइल नीचे रखवा लेता था, जानिए कैश काउंटर पर कैसे हो जाता है फ्रॉड?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना