'गद्दार' विवाद पर Kunal Kamra का माफी से इनकार, कहा: मुझे कोई पछतावा नहीं, स्टूडियो पर चला सरकारी बुलडोजर

Kunal Kamra 'गद्दार' टिप्पणी विवाद: मुंबई पुलिस को बोले - 'कोई पछतावा नहीं', कोर्ट कहेगा तो ही माफी मांगेंगे। इस बीच शिंदे समर्थकों ने स्टूडियो पर हमला किया और BMC ने उसे गिरा दिया। पढ़ें पूरी खबर।

Kunal Kamra gaddar controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने 'गद्दार' (Traitor) टिप्पणी पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट आदेश देगा तो ही माफी मांगेंगे। उधर, इस विवाद के बीच उनका शो आयोजित करने वाले स्टूडियो को पहले शिवसेना (Shiv Sena) कार्यकर्ताओं ने निशाना बनाया और फिर बीएमसी (BMC) ने इसे ध्वस्त कर दिया। इस मामले में राजनीति गरमा गई है, जहां बीजेपी (BJP) और शिवसेना शिंदे गुट (Shinde Sena) हमलावर हैं, वहीं उद्धव गुट (Uddhav Thackeray Faction) ने कामरा का समर्थन किया है।

कुणाल कामरा का बयान: 'मुझे कोई पछतावा नहीं'

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस से बातचीत में कहा कि उन्हें अपनी 'गद्दार' टिप्पणी पर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने साफ कर दिया कि वे माफी तभी मांगेंगे जब अदालत का आदेश होगा।

Latest Videos

महाराष्ट्र में गरमायी राजनीति

कामरा की यह टिप्पणी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर इशारों में कही गई मानी जा रही है। शिंदे ने 2022 में शिवसेना (Shiv Sena) में बगावत कर सरकार गिराई थी जिसके बाद वे बीजेपी (BJP) के साथ सरकार में शामिल हुए। बीजेपी-शिंदे गुट ने कामरा पर हमला बोलते हुए कार्रवाई की मांग की है।

स्टूडियो पर हमला और फिर BMC की कार्रवाई

कामरा का शो मुंबई के खार (Khar) स्थित 'हैबिटेट स्टूडियो' (Habitat Studio) में हुआ था। रविवार रात शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो पर हमला किया, तोड़फोड़ की और कामरा की तस्वीर जलाकर प्रदर्शन किया। इसके कुछ घंटों बाद बीएमसी ने स्टूडियो को अनियमितताओं का हवाला देकर तोड़ दिया।

उद्धव गुट का समर्थन, बीजेपी-शिंदे गुट का विरोध

इस पूरे विवाद पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने शिंदे को 'डरा हुआ कायर' बताया, वहीं प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि कामरा ने किसी का नाम तक नहीं लिया लेकिन सरकार की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि सच्चाई सामने आ गई।

पुलिस में शिकायत और जांच जारी

कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्रियों ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा स्टूडियो में तोड़फोड़ पर भी पुलिस मामला दर्ज किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Chaitra Navratri का दूसरा दिन: दिल्ली के छतरपुर मंदिर और झंडेवालान मंदिर के आरती के करिए दर्शन
Myanmar-Bangkok Earthquake: भीषण भूकंप के बाद अब कैसा है बैंकॉक का हाल
RR vs CSK Highlights: फिर टूटा सीएसके फैंस का दिल, 6 रन... फिर फेल हो गए बल्लेबाज
Eid-al-Fitr पर Ajmer में खुला जन्नती दरवाजा, उत्साहित नजर आए नमाजी
ग्रीनलैंड पर क्यों कब्जा करना चाहता है अमेरिका? क्या है यह ग्रीन लैंड?। Abhishek Khare