यूपी के बाद महाराष्ट्र के दो शहरों के बदले नाम: औरंगाबाद और उस्मानाबाद को अब इन नामों से जाना जाएगा, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

मराठवाड़ा क्षेत्र के दो शहरों के नामों को बदलने का प्रस्ताव महाराष्ट्र के शिंदे सरकार ने भेजा था। महाराष्ट्र सरकार ने बीते 20 अक्टूबर 2022 को केंद्र को प्रस्ताव भेजकर दो शहरों के नाम बदलने की मांग की थी।

Name changing politics: यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में भी शहरों के नाम बदलने की राजनीति तेज हो गई है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के दो पुराने शहरों के नाम बदल दिए गए। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के दो शहरों के नामों को बदल दिया। अब औरंगाबाद और उस्मानाबाद नए नामों से जाने जाएंगे। केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर बताया कि औरंगाबाद को अब 'छत्रपति संभाजीनगर' के रूप में जाना जाएगा और उस्मानाबाद को 'धाराशिव' कहा जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था नाम बदलने का प्रस्ताव

Latest Videos

दरअसल, राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के दो शहरों के नामों को बदलने का प्रस्ताव महाराष्ट्र के शिंदे सरकार ने भेजा था। महाराष्ट्र सरकार ने बीते 20 अक्टूबर 2022 को केंद्र को प्रस्ताव भेजकर दो शहरों के नाम बदलने की मांग की थी। नामों को बदलने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिए राज्य मंत्रीमंडल में मंजूरी ली गई थी। राज्य सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नए नामों की अधिसूचना जारी कर दी।

उस्मानाबाद का प्राचीन नाम 'धाराशिव' तो संभाजी के सम्मान में औरंगाबाद का नाम बदला

दरअसल, उस्मानाबाद शहर के पास 'धाराशिव' नाम के गुफाओं की श्रृंखला है। इस प्राचीन गुफा श्रृंखला के नाम पर शहर का प्राचीन नाम 'धाराशिव' रहा है जिसे केंद्र सरकार ने अधिसूचना में बहाल कर दिया है। अब उस्मानाबाद 'धाराशिव' के नाम से जाना जाएगा। जबकि औरंगाबाद को 'छत्रपति संभाजीनगर' के नाम से जाना जाएगा। औरंगाबाद में मराठा क्षत्रप, राजा छत्रपति शिवाजी महराज के पुत्र और उनके उत्तराधिकारी छत्रपति संभाजी महाराज ने अपने पिता के बाद 8 साल तक शासन किया था। मार्च 1689 में 31 वर्ष की अल्पायु में संभाजी महाराज की मृत्यु हुई थी। औरंगाबाद को संभाजी के सम्मान में 'छत्रपति संभाजीनगर' के नाम पर किया गया है। राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोनों शहरों का नाम बदलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें:

यूपी के चर्चित विधायक राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल और गनर की दिनदहाड़े हत्या, सरेआम बरसाईं गोलियां

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना