महाराष्ट्र: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत 3 नक्सली मारे गए, 38 लाख रुपए का था इनाम

Published : Apr 30, 2023, 10:17 PM ISTUpdated : Apr 30, 2023, 10:46 PM IST
Naxalites implicate soldiers in 'You Shape Ambush', then attacked from 3 sides, read how this attack happened

सार

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में रविवार शाम को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए। इनपर 38 लाख रुपए का इनाम था। मारे गए एक नक्सली की पहचान बिट्लू मदावी के रूप में हुई है। वह पेरिमिली दलम का कमांडर था। 

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र पुलिस को रविवार को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। रविवार शाम को मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन इनामी नक्सली मारे गए। मुठभेड़ अहेरी तहसील के मन्ने राजाराम में हुई। गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने कहा है कि मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख रुपए का इनाम था। पुलिस ने तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।

गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने कहा कि केदमारा जंगल में शाम करीब सात बजे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए। पुलिस को खबर मिली थी कि नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम अपने साथियों के साथ जंगल में डेरा डाले हुए है। इसके बाद प्रहिता से पुलिस की सी-60 फोर्स की दो टुकड़ियों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया।

पुलिस को करीब आता देख नक्सलियों ने शुरू कर दी फायरिंग
पुलिस के जवानों को करीब आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी गोलीबारी की। मुठभेड़ के बाद तीन पुरुष नक्सलियों के शव मिले। इसके साथ ही हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

मारा गया पेरिमिली दलम का कमांडर बिट्लू मदावी

एसपी बने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिट्लू मदावी के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है। मदावी इस साल 9 मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या के साथ-साथ विसामुंडी और अलेंगा में सड़क निर्माण में लगी मशीनों को जलाने के दो मामलों में मुख्य आरोपी था। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ था। IED ब्लास्ट में 11 जवानों की जान गई थी। इसके बाद से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा में नक्सल विरोधी अभियान तेज किया गया है। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी