महाराष्ट्र: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत 3 नक्सली मारे गए, 38 लाख रुपए का था इनाम

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में रविवार शाम को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए। इनपर 38 लाख रुपए का इनाम था। मारे गए एक नक्सली की पहचान बिट्लू मदावी के रूप में हुई है। वह पेरिमिली दलम का कमांडर था।

 

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र पुलिस को रविवार को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। रविवार शाम को मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन इनामी नक्सली मारे गए। मुठभेड़ अहेरी तहसील के मन्ने राजाराम में हुई। गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने कहा है कि मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख रुपए का इनाम था। पुलिस ने तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।

गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने कहा कि केदमारा जंगल में शाम करीब सात बजे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए। पुलिस को खबर मिली थी कि नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम अपने साथियों के साथ जंगल में डेरा डाले हुए है। इसके बाद प्रहिता से पुलिस की सी-60 फोर्स की दो टुकड़ियों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया।

Latest Videos

पुलिस को करीब आता देख नक्सलियों ने शुरू कर दी फायरिंग
पुलिस के जवानों को करीब आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी गोलीबारी की। मुठभेड़ के बाद तीन पुरुष नक्सलियों के शव मिले। इसके साथ ही हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

मारा गया पेरिमिली दलम का कमांडर बिट्लू मदावी

एसपी बने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिट्लू मदावी के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है। मदावी इस साल 9 मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या के साथ-साथ विसामुंडी और अलेंगा में सड़क निर्माण में लगी मशीनों को जलाने के दो मामलों में मुख्य आरोपी था। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ था। IED ब्लास्ट में 11 जवानों की जान गई थी। इसके बाद से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा में नक्सल विरोधी अभियान तेज किया गया है। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें