
मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम को भीषण ट्रेन हादसा हुआ। इसके चलते 12 लोगों की मौत हुई और करीब 7 लोग घायल हैं। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) के यात्री आग की अफवाह से डर गए थे। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी और नीचे उतर गए। इस दौरान कुछ लोग बगल की पटरी पर चले गए। इसी दौरान विपरीत दिशा से कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई और लोगों को कुचल दिया।
हादसे में हताहत हुए यात्रियों में विशाल यादव भी शामिल हैं। वह उन खुशनसीब लोगों में हैं जिनकी जान बच गई। विशाल के घुटने पर चोट लगी है। जख्म से खून बह रहा है, लेकिन उन्हें इसकी अधिक परवाह नहीं। उन्हें इस बात का सुकून है कि कम से कम जान तो बच गई। विशाल ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि किस तरह हादसा हुआ और लोगों की जानें गईं।
विशाल ने कहा, "ट्रेन रोकने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाया था। इसके चलते धुआं उठा। लोगों ने अफवाह फैला दी कि आग लग गई..आग लग गई..। इससे लोग डर गए। जान बचाने के लिए सभी लोग इधर-उधर कूदने लगे। ट्रेन रुकी तो मैं भी नीचे आ गया था।"
यह भी पढ़ें- कब, क्यों कैसे हुआ पुष्पक एक्सप्रेस हादसा, जानें सभी बड़े सवालों के जवाब
उन्होंने कहा, "बहुत से लोग पटरी पर थे तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन देख भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। मैंने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान मुझे घुटने में चोट लग गई। ट्रेन से 10-15 लोग कुचले गए।"
यह भी पढ़ें- पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे लोग, दूसरी ट्रेन ने कुचला, दिल दहलाने वाली PHOTOS-VIDEO
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।