300 करोड़ के प्रोपर्टी और ससुर की निर्मम हत्या, जानें कैसे नागपुर में एक बहु ने रचा मौत का घिनौना खेल

महिला ने ससुर का मारने के लिए सुपारी किलर को पैसे दिए थे। पीड़ित बुर्जुग व्यक्ति को 22 मई को नागपुर के बालाजी नगरी में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी।

Nagpur Crime News: नागपुर पुलिस ने एक हिट-एंड-रन मामले में 82 वर्षीय एक व्यक्ति पुरुषोत्तम पुट्टेवार की मौत की जांच के दौरान हत्या का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार 82 वर्षीय बुर्जुग व्यक्ति के मर्डर के पीछे उसकी अपनी बहू ही मुख्य आरोपी निकली। आरोपी महिला की पहचान अर्चना पुट्टेवार के रूप में की गई है, जिसने 300 करोड़ के प्रॉपर्टी को हथियाने के चक्कर में अपने ससुर की निर्मम हत्या करवा दी। महिला ने ससुर का मारने के लिए सुपारी किलर को पैसे दिए थे। पीड़ित बुर्जुग व्यक्ति को 22 मई को नागपुर के बालाजी नगरी में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। हालांकि, पुलिस ने शुरुआत में मामले को एक्सीडेंट के रूप में दर्ज किया, लेकिन मामले की जांच जब आगे बढ़ी तो पुलिस के होश उड़ गए। उन्होंने पाया कि ये मामला सिर्फ एक्सीडेंट से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि ये एक फुल प्रूफ मर्डर है।

नागपुर पुलिस के कान जैसे ही खड़े हुए उन्होंने कार एक्सीडेंट को मर्डर एंगल से जांच करना शुरू कर दिया। उन्होंने पाया कि आरोपी अर्चना ने अपने ससुर की हत्या कराने के लिए सुपारी हत्यारों को ₹1 करोड़ देने का वादा किया था। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार (11 जून) को बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने टाउन प्लानिंग विभाग की सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत अर्चना को उनके सहयोगियों - माइक्रो स्मॉल मीडिया एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रशांत पार्लेवार और चार अन्य लोगों के साथ प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। 

Latest Videos

मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की पहचान संदिग्ध सुपारी किलर नीरज ईश्वर निमजे (30), सचिन मोहन धार्मिक (29) और पारिवारिक ड्राइवर सार्थक बागड़े (29) के रूप में की गई है। समाचार एजेंसी PTI  की रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य आरोपी पायल नागेश्वर (28) मुख्य आरोपी की निजी सहायक है।

हत्या की मुख्य प्लानिंग 3 लोगों ने मिलकर की

पुलिस के मुताबिक हत्या की मुख्य प्लानिंग अर्चना, नागेश्वर और बागड़े ने रची थी। महिला ने मोहन धार्मिक को बीयर बार का लाइसेंस दिलाने का वादा किया गया था, जिसके बाद वो हत्या की साजिश का हिस्सा बन गया। सभी आरोपियों को 15 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अपराध शाखा के एक अधिकारी के हवाले से PTI   ने बताया कि अर्चना को गुरुवार (13 जून) को अदालत में पेश किया जाएगा। इस बीच, पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कारें, एक SUV , 140 ग्राम सोना, 3 लाख रुपये, सात मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त की है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को बड़ी राहत: ईडी द्वारा अटैच 180 करोड़ की संपत्ति होगी रिलीज, दाऊद के दाहिना हाथ से खरीदी थी प्रॉपर्टी

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun