
मुंबई। महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है। नागपुर में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। सूत्रों के मुताबिक, गृह विभाग बीजेपी के पास रहेगा, जो पहले से ही शिवसेना के निशाने पर था। इसके अलावा, बीजेपी ने राजस्व, सिंचाई, और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।
नागपुर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार मंच पर मौजूद रहे। बीजेपी कोटे से 20 विधायकों ने शपथ ली, जबकि शिवसेना के 13 और एनसीपी के 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
जयकुमार रावल, आशीष शेलार, मंगल प्रभात लोढ़ा, और चंद्रकांत पाटिल जैसे वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। फडणवीस सरकार में पहले भी जिम्मेदारी संभाल चुके गिरीश महाजन को इस बार भी मंत्री पद दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, शिवसेना को शहरी विकास, स्वास्थ्य, परिवहन, और मराठी भाषा जैसे विभाग मिले हैं। वहीं, एनसीपी को वित्त, सहकारिता और खेल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गृह विभाग बीजेपी ने अपने पास रखा है, जो शिवसेना की उम्मीदों पर भारी पड़ा। बीजेपी ने बिजली, उच्च शिक्षा, और सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी अपने हिस्से में रखे हैं।
कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, "यह कैबिनेट महाराष्ट्र की जनता के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है। हम सभी विभागों में पारदर्शिता और विकास को प्राथमिकता देंगे।" शपथ ग्रहण के बाद आज रात तक विभागों का आधिकारिक ऐलान होने की संभावना है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।