फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने कुचला, 2 बच्चों समेत 3 की मौत- हुई ये चूक

महाराष्ट्र के पुणे अंतर्गत वाघोली में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को डंपर ने रौंदा, जिसमें दो बच्चों समेत 3 की मौत और 6 घायल। ड्राइवर हिरासत में, पुलिस कर रही है जांच। बीते तीन दिन में फुटपाथ एक्सीडेंट की ये दूसरी घटना है। 

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे अंतर्गत वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में रविवार देर रात करीब 1 बजे दर्दनाक हादसा हुआ, जब फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। हादसे में दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान वैभवी पवार (1), वैभव पवार (2), और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों की लाश का पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। 

घायलों को भेजा गया नजदीकी अस्पताल

पुलिस के अनुसार घायलों को तुरंत ससून जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार मजदूर अमरावती से पुणे निर्माण स्थलों पर काम करने आए थे और फुटपाथ पर सो रहे थे। 

डंपर ड्राइवर हिरासत में

पुलिस ने नशे में धुत डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चालक ने वाहन अनियंत्रित तरीके से चलाते हुए मजदूरों पर चढ़ा दिया। जिस वक्त ये हादसा हुआ ड्राइवर नशे में धुत था। उसका टेस्ट कराया जा रहा है। 

मौके पर मची अफरातफरी 

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में भी दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से भी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। 

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज  

पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की वजह तकनीकी खामी या चालक की लापरवाही हो सकती है। पुलिस ने बताया कि फुटपाथ पर करीब 12 लोग सो रहे थे। ये सभी मजदूरी करते थे और काम के लिए पुणे से अमरावती जा रहे थे।

मजदूरों के हालत दयनीय 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूर फुटपाथ पर सो रहे थे, जबकि उनके कुछ साथी पास की झोपड़ियों में थे। चीख-पुकार सुनकर वे बाहर आए और घायलों की मदद की। हादसे में दो दिन पहले मुंबई में भी एक 4 साल का बच्चा फुटपाथ पर खेलते वक्त SUV की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुका है। पुलिस हादसे की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही ड्राइवर से पूछताछ के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी। लोगों का कहना है कि मजदूरों को फुटपाथ पर सोने से रोकने के लिए प्रशासन काे कुछ जतन करना चाहिए। नहीं तो ऐसे ही लोग मरते रहेंगे। 

 

ये भी पढ़ें…

विभाग मिलते ही एक्शन मोड पर फडणवीस के ये मंत्री, इन पर सख्त कार्रवाई का ऐलान

ज्वैलरी स्टोर के सामने खड़े सेल्समैन को मारी गाेली...CCTV फुटेज में दिखे हमलावर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : संगम में रवि किशन ने लगाई डुबकी #Shorts
Sankalp Patra: सिलेंडर पर 500 सब्सिडी, महिलाओं को 2500 और बुजुर्गों को पेंशन... BJP ने किए कई वादे
LIVE🔴: JP Nadda ने दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र भाग-1 नई दिल्ली में जारी किया | BJP
Mahakmbh 2025: 13 रोगों को छू मंतर कर देते हैं पान वाले बाबा, बीड़े में छिपा है राज
सैफ अली खान हादसे पर क्या बोले शाहिद कपूर ? #shorts #shahidkapoor