नॉनवेज खाने पर भड़का प्रेमी, एयर इंडिया की पायलट ने दी जान, पहले कर दिया कॉल

एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। प्रेमी के साथ नॉनवेज खाने को लेकर विवाद के बाद आत्महत्या की आशंका। पुलिस जांच जारी।

मुंबई। एयर इंडिया की पायलट 25 साल की सृष्टि तुली के साथ उसके प्रेमी ने नॉनवेज खाने को लेकर सबके सामने दुर्व्यवहार किया। यह बात सृष्टि को इतनी नागवार लगी कि सोमवार को उसने आत्महत्या कर ली। अंधेरी के मरोल में उसका शव मिला। पुलिस ने पवई में मंगलवार को उसके प्रेमी 27 साल के आदित्य पंडित गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से दिल्ली का है।

सृष्टि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली थी। उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि आदित्य ने सृष्टि की हत्या की और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। आदित्य ने सबके सामने सृष्टि के साथ दुर्व्यवहार किया था। उसे मांसाहारी भोजन खाने से रोका था।

Latest Videos

प्रेमी के उत्पीड़न के कारण परेशान की सृष्टि तुली

सृष्टि सोमवार सुबह अंधेरी (पूर्व) में मरोल पुलिस कैंप के पीछे अपने किराए के घर में मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि पंडित के उत्पीड़न के कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी। पंडित पायलट की परीक्षा की तैयारी कर रहा था, लेकिन वह पास नहीं हो पा रहा था।

सृष्टि तुली ने फोन कर प्रेमी को बताया करने जा रही हूं आत्महत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जब सृष्टि काम के बाद घर लौटी तो उसका पंडित से झगड़ा हुआ। वह पिछले कुछ समय से उसके घर अक्सर आता-जाता रहता था। रात करीब 1 बजे पंडित दिल्ली के लिए रवाना हो गया। सृष्टि ने उसे फोन करके बताया कि वह जान देने जा रही है। पंडित उसके घर आया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। उसने चाबी बनाने वाले को बुलाया, कमरा खुलवाया। इसके बाद अंदर गया तो देखा कि वह बेहोश है। पंडित सृष्टि को मरोल के सेवन हिल्स अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके तुरंत बाद उसके परिवार और पुलिस को खबर दी गई।

पवई पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र सोनवणे ने बताया कि सृष्टि के परिवार की शिकायत पर पंडित को भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पंडित को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।

यह भी पढ़ें- बेटे की हत्या पर पिता को उम्रकैद, गुनाह- नहीं कहा था सौतेली मां को मां

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board