मुंबई एयरपोर्ट को मिली धमकी, ईमेल में लिखा- '48 घंटे में टर्मिनल 2 में होगा धमाका'

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) को धमकी मिली है कि 48 घंटे में टर्मिनल 2 में विस्फोट होगा। धमाका रोकने के लिए 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की गई है।

मुंबई। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) को गुरुवार को धमकी वाला ईमेल मिला। इसमें लिखा गया था कि 48 घंटे के अंदर टर्मिनल 2 को उड़ा देंगे। ईमेल भेजने वाले ने विस्फोट को रोकने के लिए 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की है। उसे ये पैसे 48 घंटे में बिटक्वाइन में चाहिए।

मुंबई पुलिस ने बताया है कि सहार पुलिस ने ईमेल आईडी-quaidacasrol@gmail.com का इस्तेमाल कर धमकी भरा मेल भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मेल गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया था।

Latest Videos

धमकी भरे मेल में लिखा 48 घंटे में करेंगे धमाका

धमकी भरे मेल में लिखा है: "विषय: विस्फोट। टेक्स्ट: यह आपके हवाई अड्डे के लिए अंतिम चेतावनी है। हम टर्मिनल टू में 48 घंटे के भीतर धमाका करने वाले हैं। अगर इस पते पर बिटकॉइन में एक मिलियन डॉलर ट्रांसफर नहीं किए गए तो विस्फोट कर देंगे। एक और चेतावनी 24 घंटे के बाद होगी।"

इस मामले में IPC की धारा 385 (जबरन वसूली के लिए किसी व्यक्ति को चोट के डर में डालना) और 505 (1) (बी) (जनता में डर पैदा करने या सार्वजनिक शांति के खिलाफ भय पैदा करने के इरादे से दिए गए बयान) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?