मुंबई: गणेशोत्सव में बम धमकी देने वाला ज्योतिषी गिरफ्तार, 400 किलो RDX का दावा

Published : Sep 06, 2025, 06:06 PM IST
Mumbai Police

सार

मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान बम धमाके की धमकी देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. धमकी भरा मैसेज भेजने वाले और सिम कार्ड देने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

मुंबई: गणेशोत्सव के दौरान बम धमाके और एक करोड़ लोगों की जान लेने की धमकी देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. धमकी भरा मैसेज भेजने वाले और सिम कार्ड देने वाले, दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस के मुताबिक, पटना का रहने वाला अश्विनी कुमार सुप्रया (51) ने धमकी भरा मैसेज भेजा था. उसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि अश्विनी कुमार ने अपने पुराने दोस्त फिरोज को फंसाने के लिए धमकी भरा मैसेज भेजा था. दो साल पहले फिरोज की शिकायत पर अश्विनी कुमार को तीन महीने जेल में बिताने पड़े थे. इसीलिए उसने फिरोज का नाम धमकी भरे मैसेज में डालकर उसे आतंकवाद के मामले में फंसाने की योजना बनाई थी.

गुरुवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर ये मैसेज आया था. मैसेज में कहा गया था कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी 400 किलोग्राम RDX के साथ शहर में घुस आए हैं और 34 मानव बम विस्फोट करेंगे. 10 दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव के खत्म होने से पहले पुलिस को यह मैसेज मिला. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

 पुलिस ने बताया कि पटना का रहने वाला अश्विनी कुमार सुरेश कुमार सुप्रया ने यह मैसेज भेजा था. उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. उसे नोएडा सेक्टर 79 से गिरफ्तार करके मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया कि अश्विनी कुमार एक ज्योतिषी और व्यापारी है. उसे सिम कार्ड देने वाले आरोपी को सोराखा से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को पहले भी इस तरह के बम की धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रमुख जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध दिखे तो तुरंत सूचना दें. 

मुंबई पुलिस ने पहले कहा था कि धमकी भरे मैसेज में 'लश्कर-ए-जिहादी' का नाम भी था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवाद निरोधी दस्ते को भी धमकी भरे मैसेज के बारे में जानकारी दे दी गई है. गणेशोत्सव के दौरान विसर्जन के समय 21,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को शहर में तैनात किया गया है.

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी