Mumbai : सूटकेस में लाश, मूक-बधिर दोस्तों का खौफनाक कारनामा

Published : Aug 07, 2024, 05:56 PM ISTUpdated : Aug 07, 2024, 06:04 PM IST
dadar railway station

सार

मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो मूक बधिर दोस्तों को एक सूटकेस में अपने दोस्त की लाश ले जाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद उन्होंने अपने दोस्त की हत्या कर दी।

मुंबई. मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो मूक बधिर दोस्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने अपने ही एक दोस्त का मर्डर कर दिया था। उसकी लाश सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने जा रहे थे। तभी पुलिस ने शक होने पर सूटकेस खुलवाकर देखा तो उसके अंदर लाश देखकर स्टेशन पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए।

दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे को मार डाला

पुलिस ने हत्या के मामले में मूक बधिर जय चावड़ा और सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सूटकेस के अंदर जिसकी लाश है। वह भी हमारा दोस्त अरशद अली था। जिसकी दोनों ने मिलकर हथोड़ा मारकर हत्या कर दी है। आरोपियों ने बताया कि तीनों पुराने दोस्तों ने 5 अगस्त को शराब पार्टी का आयोजन रखा। सभी जय चावड़ा के घर पर एकत्रित हुए। जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सुरजीत और जय ने मिलकर अरशद को मौत के घाट उतार दिया।

अरशद के घरवालों का आरोप

इस मामले में अरशद के घरवालों का आरोप है कि उसकी हत्या दुबई में बैठे किसी शख्स द्वारा सुपारी देकर करवाई गई है। हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। क्योंकि हत्या की असली वजह भी पुलिस को कुछ और ही लग रही है।

यह भी पढ़ें : धन के लिए महिलाएं सौंप देती थी तन, धनवर्षा कराने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

साइन लैंग्वेज मास्टर की ली मदद

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए एक साइन लैंग्वेज विशेषज्ञ की मदद ली। क्योंकि वे दोनों ही बोल और सुन नहीं पाते हैं। इसके बाद आरोपियों की बताए स्थान पर पहुंचकर हथियार बरामद किया गया। इस मर्डर केस में किसी महिला मित्र को लेकर भी विवाद होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ सो रही थी महिला, 1 साल की बच्ची रोने लगी तो जमीन पर पटककर मार डाला

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी