Mumbai : सूटकेस में लाश, मूक-बधिर दोस्तों का खौफनाक कारनामा

मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो मूक बधिर दोस्तों को एक सूटकेस में अपने दोस्त की लाश ले जाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद उन्होंने अपने दोस्त की हत्या कर दी।

subodh kumar | Published : Aug 7, 2024 12:26 PM IST / Updated: Aug 07 2024, 06:04 PM IST

मुंबई. मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो मूक बधिर दोस्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने अपने ही एक दोस्त का मर्डर कर दिया था। उसकी लाश सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने जा रहे थे। तभी पुलिस ने शक होने पर सूटकेस खुलवाकर देखा तो उसके अंदर लाश देखकर स्टेशन पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए।

दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे को मार डाला

Latest Videos

पुलिस ने हत्या के मामले में मूक बधिर जय चावड़ा और सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सूटकेस के अंदर जिसकी लाश है। वह भी हमारा दोस्त अरशद अली था। जिसकी दोनों ने मिलकर हथोड़ा मारकर हत्या कर दी है। आरोपियों ने बताया कि तीनों पुराने दोस्तों ने 5 अगस्त को शराब पार्टी का आयोजन रखा। सभी जय चावड़ा के घर पर एकत्रित हुए। जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सुरजीत और जय ने मिलकर अरशद को मौत के घाट उतार दिया।

अरशद के घरवालों का आरोप

इस मामले में अरशद के घरवालों का आरोप है कि उसकी हत्या दुबई में बैठे किसी शख्स द्वारा सुपारी देकर करवाई गई है। हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। क्योंकि हत्या की असली वजह भी पुलिस को कुछ और ही लग रही है।

यह भी पढ़ें : धन के लिए महिलाएं सौंप देती थी तन, धनवर्षा कराने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

साइन लैंग्वेज मास्टर की ली मदद

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए एक साइन लैंग्वेज विशेषज्ञ की मदद ली। क्योंकि वे दोनों ही बोल और सुन नहीं पाते हैं। इसके बाद आरोपियों की बताए स्थान पर पहुंचकर हथियार बरामद किया गया। इस मर्डर केस में किसी महिला मित्र को लेकर भी विवाद होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ सो रही थी महिला, 1 साल की बच्ची रोने लगी तो जमीन पर पटककर मार डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया