Mumbai : सूटकेस में लाश, मूक-बधिर दोस्तों का खौफनाक कारनामा

मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो मूक बधिर दोस्तों को एक सूटकेस में अपने दोस्त की लाश ले जाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद उन्होंने अपने दोस्त की हत्या कर दी।

मुंबई. मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो मूक बधिर दोस्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने अपने ही एक दोस्त का मर्डर कर दिया था। उसकी लाश सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने जा रहे थे। तभी पुलिस ने शक होने पर सूटकेस खुलवाकर देखा तो उसके अंदर लाश देखकर स्टेशन पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए।

दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे को मार डाला

Latest Videos

पुलिस ने हत्या के मामले में मूक बधिर जय चावड़ा और सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सूटकेस के अंदर जिसकी लाश है। वह भी हमारा दोस्त अरशद अली था। जिसकी दोनों ने मिलकर हथोड़ा मारकर हत्या कर दी है। आरोपियों ने बताया कि तीनों पुराने दोस्तों ने 5 अगस्त को शराब पार्टी का आयोजन रखा। सभी जय चावड़ा के घर पर एकत्रित हुए। जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सुरजीत और जय ने मिलकर अरशद को मौत के घाट उतार दिया।

अरशद के घरवालों का आरोप

इस मामले में अरशद के घरवालों का आरोप है कि उसकी हत्या दुबई में बैठे किसी शख्स द्वारा सुपारी देकर करवाई गई है। हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। क्योंकि हत्या की असली वजह भी पुलिस को कुछ और ही लग रही है।

यह भी पढ़ें : धन के लिए महिलाएं सौंप देती थी तन, धनवर्षा कराने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

साइन लैंग्वेज मास्टर की ली मदद

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए एक साइन लैंग्वेज विशेषज्ञ की मदद ली। क्योंकि वे दोनों ही बोल और सुन नहीं पाते हैं। इसके बाद आरोपियों की बताए स्थान पर पहुंचकर हथियार बरामद किया गया। इस मर्डर केस में किसी महिला मित्र को लेकर भी विवाद होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ सो रही थी महिला, 1 साल की बच्ची रोने लगी तो जमीन पर पटककर मार डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड