Mumbai News: सड़क पर चल रहे ऑटो पर गिरा लोहे का खंभा, दर्दनाक हादसे में मॉं-बेटी की मौत

मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व इलाके में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रास्ते से गुजर रहे ऑटोरिक्शा पर निर्माणाधीन इमारत में लगा लोहे का पाइप जा गिरा। इसकी वजह से आटो में बैठी मां-बेटी की मौत हो गई।

मुंबई। मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व इलाके में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रास्ते से गुजर रहे ऑटोरिक्शा पर निर्माणाधीन इमारत में लगा लोहे का पाइप जा गिरा। इसकी वजह से आटो में बैठी मां-बेटी की मौत हो गई, जो पाइप अचानक ऑटो पर गिरी, वह निर्माणाधीन बिल्डिंग में स्लैब को सपोर्ट देने के लिए लगाई गई थी। मां-बेटी ऑटो की पीछे की सीट पर बैठी थीं, वह गंभीर रूप से जख्‍मी हुई थीं, जबकि ड्राइवर को मामूली चोट आई। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय शणा बानो आसिफ शेख और आयत के रूप में हुई है।

दोनों स्कूल से जा रही थीं वापस

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम के लगभग 4 बजे महिला अपनी बेटी के साथ स्कूल से वापस जा रही थीं। झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास के लिए शल्यक अस्पताल के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर एक इमारत के निर्माण का काम चल रहा है। निर्माण सामग्री को ऊपरी तक ले जाने के लिए लोहे के पाइप लगाए गए हैं। उसी पाइप के आटो पर गिरने से यह हादसा हुआ। हादसे को देखकर हर कोई भौचक्‍का था।

हादसे में मॉं-बेटी के सिर पर लगी गंभीर चोट 

हादसे के बाद आस-पास अफरा-तफरी मच गई। मौजूद लोगों ने मॉं-बेटी को इलाज के लिए जोगेश्वरी ट्रॉमा केयर अस्पताल पहुंचाया, हादसे में मॉं-बेटी के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, इसकी वजह से अंदरूनी रक्तस्राव हुआ था। ट्रामा सेंटर से उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल रेफर किया गया, पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दर्जी हैं महिला के पति

पुलिस का कहना है कि इस मामले में लापरवाही से मौत का केस दर्ज किया जाएगा। लोहे का पाइप निर्माणाधीन बिल्डिंग की किस मंजिल से गिरा था, इस घटना के लिए जिम्मेदार कौन है, अभी यह भी पता नहीं चल सका है। महिला के पति दर्जी हैं और वह जोगेश्वरी पूर्व के प्रताप नगर की रहने वाली थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina