कलयुगी बेटा: पिता से करवाना चाहता था पैरों की मालिश,मना करने पर उतारा मौत के घाट

नागपुर में एक व्यक्ति की उसके ही बेटे ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। आरोपी ने पिता को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनकी छाती की हड्डी तक टूट गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

sourav kumar | Published : Aug 20, 2024 5:11 AM IST / Updated: Aug 21 2024, 02:55 PM IST

नागपुर में बेटे ने बाप को मारा। महाराष्ट्र के नागपुर के नवाबपुरा इलाके से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने सगे बाप को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना 19 अगस्त की है, जिसके बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 33 वर्षीय आरोपी बेटे कुशल उर्फ इंगा शेंडे ने पैरों पर तेल मालिश करने को कहा। पिता ने मना कर दिया। तभी गुस्से में आकर युवक ने लात-घूसों की बारिश कर दी। उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। घर के बड़े बेटे ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उसे भी आरोपी ने डांट कर भगा दिया।

बड़े बेटे ने किसी तरह घायल अवस्था में ही पिता को नजदीकी हॉस्पिटल में ले गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गए। कलयुगी पुत्र की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने पिता को इतनी बुरी तरह से पीटा की बुर्जुग आदमी के छाती की हड्डी तक टूट गई थी।

Latest Videos

आरोपी युवक के बारे में पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया-"62 वर्षीय पिता दत्तात्रेय शेंडे की जब पिटाई की जा रही थी, तब बड़े बेटे प्रणव ने बचाने के लिए काफी जतन किए, लेकिन गुस्से में पागल आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी दे दी। हालांकि, वो मदद मांगने पड़ोसी के पास भी गया। जब लौट के आया तो पाया कि पिता गंभीर रूप से घायल और बेहोश पड़े हैं। हमने आरोपी के बारे में शुरुआती जानकारी जुटाई जिसे पता चला है कि वो आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ पहले से ही कई केस दर्ज है।"

ये भी पढ़ें: अटल सेतु से कूदने ही वाली थी महिला, वायरल वीडियो में देखें कैसे हुआ चमत्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?