Nagpur Violence: दंगाइयों ने महिला पुलिस कर्मी पर किया हमला, की कपड़े उतारने की कोशिश

Nagpur Riots: नागपुर में हिंसा के दौरान महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ हुई। दंगाइयों ने कपड़े उतारने की कोशिश की और अश्लील बातें कहीं। पुलिस ने 5 FIR दर्ज की हैं।

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार रात हुए हिंसा के दौरान दंगाइयों ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी के साथ छेड़छाड़ की। उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। दंगाइयों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया था। कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 5 FIR दर्ज किए गए हैं। गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज एक FIR से खुलासा हुआ है कि दंगाइयों ने एक महिला पुलिसकर्मी के कपड़े उतारने की कोशिश की।

एक आरोपी ने महिला पुलिस अधिकारी की वर्दी खींची और उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। महिला पुलिसकर्मी रैपिड कंट्रोल पुलिस (RCP) दस्ते का हिस्सा थी। उसे हिंसा भड़कने के बाद इलाके में तैनात किया गया था। दंगाइयों ने इलाके में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और आपत्तिजनक बातें कहीं थीं।

Latest Videos

अंधेरे का फायदा उठाकर दंगाइयों ने महिला कांस्टेबल को छूआ

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर दंगाइयों ने RCP की एक महिला कांस्टेबल को गलत तरीके से छूआ। उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। वे गालियां दे रहे थे। महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ अश्लील बातें कह रहे थे। दंगाइयों ने उनकी ओर आपत्तिजनक इशारे किए और हमला किया।

नागपुर में पवित्र पुस्तक जलाने की अफवाह फैली और भड़क गई हिंसा

सोमवार को शाम करीब 7.30 नागपुर महाल में हिंसा भड़की। अफवाह फैली कि एक समुदाय की पवित्र पुस्तक जलाई गई है। रात 10.30 से 11.30 बजे के बीच ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में भी झड़प हुई। चिटनिस पार्क से शुक्रवारी तालाब रोड बेल्ट हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। यहां दंगाइयों ने कई कार और बाइक जला दिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस