मम्मी-पापा घर पर तो 2 जवान बेटों की लाशें रेलवे ट्रेक पर, क्यों पूरे परिवार ने किया सुसाइड

Published : Dec 25, 2025, 03:17 PM IST

Nanded Mass Suicide : महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक किसान परिवार के 4 सदस्यों ने सामूहिक सुसाइड कर लिया। पति पत्नी के शव घर पर चारपाई पर मिले हैं तो उनके दो जवान बेटों की लाशें रेलवे ट्रैक पर मिली हैं। इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव सदमे में है। 

PREV
15
नांदेड़ में पूरे परिवार ने किया सुसाइड

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। यहां एक किसान परिवार के चारों सदस्यों के शव मिले से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों में पति-पत्नी और दो जवान बेटे शामिल हैं। पुलिस ने शव जब्त करके मामले की जांज पड़ताल शुरू कर दी है। शुरूआती तौर पर यह सामूहिक सुसाइड का केस है।

25
मम्मी पापा घर में तो बेटों के शव रेलवे ट्रैक पर

दरअसल, यह दर्दनाक घटना नांदेड़ जिले के मदखेड़ तहसील के ज्वाला मुरार गांव की है। जहां गुरुवार सुबह परिवार के मुखिया किसान रमेश सोनाजी लखे (51) और उनकी पत्नी राधाबाई लखे (45) के शव घर के अंतर चारपाई पर मिले। वहीं उनके दोनों बेटे 25 साल के उमेश और 23 साल बजरंग के शव रेलवे ट्रैक पर मिले हैं।

35
इस घटना से पूरा गांव सदमे में

पुलिस का कहना है कि पूरे परिवार ने आखिर किस वजह से आत्महत्या करने का कदम उठया है। इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से पूरा गांव सदमे में है।

45
सामूहिक सुसाइड में एक सबसे बड़ा सवाल

पूरे परिवार की सामूहिक ससाइड केस में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब पति-पत्नी के शव घर के अंदर मिले तो बेटों की लाशें क्यों रेलवे ट्रेक पर मिली हैं। यह जांच का विषय बना हुआ है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह माता-पिता को मरते नहीं देखना चाहते होंगे, इसलिए किसी सुपरफास्ट ट्रेन के आगे कूद गए होंगे।

55
आखिर किस बात से परेशान था परिवार

पुलिस की शुरूआती पूछाताछ में ग्रामीणों ने कहा कि लाखे परिवार को मेहनती परिवार था, उनके पास जमीन जरूर कम थी, लेकिन गलत कामों में नहीं थे। हालांकि कम जमीन के चलते परिवार का गुजारा मुश्किल से होता था। लेकिन उन्होंने कभी किसी से अपनी तंगी हालत के बारे में जिक्र नहीं किया था। जिसके कारण वह इतना बड़ा कदम उठा सकें।

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories