बदलापुर कांड: शरद पवार ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, सरकार पर साधा निशाना

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बदलापुर में हुई घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और लोगों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और सरकार इस मामले में संवेदनशील नहीं है।

बदलापुर. महाराष्ट्र के बदलापुर में हुए कांड के विरोध में शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंह पर मास्क लगाकर, हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। उन्होंने इस दौरान लोगों को शपथ दिलाई और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां एक दुखद और चिंताजनक घटना के खिलाफ एकत्रित हुए हैं। अब महाराष्ट्र में ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है जब महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की खबर सुनने को नहीं मिलती हो।

 

Latest Videos

 

एनसीपी नेता ने सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, एनसीपी नेता शरद पवार ने सरकार पर निशाना साधते हुए बदलापुर में हुई घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हाथ पर काली पट्टी बांध रखी थी। वहीं मुंह पर मास्क पहन रखा था। उन्होंने साफ कहा कि सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए था। लेकिन वह विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगा रही है। जिससे साफ पता चला है कि सरकार इस प्रकार की घटना के लिए कितनी संवेदनशील है।

पुणे में ड्रग्स और कोयता गैंग जैसी घटना

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा- बाबा साहेब आंबेडकर ने सभी को अधिकार दिए हैं। लेकिन राज्य में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों में कमी नहीं आई है। यहां कुछ घटनाएं तो बार-बार दोहराई जा रही है। हालही एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है। कुछ मामलों में तो पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। ऐसे में जनता पुलिस से भी डरने लगी है। महाराष्ट्र के पुणे में ड्रग्स और कोयता गैंग जैसी घटनाएं हो रही है। इन घटनाओं की मैं घोर निंदा करती हूं।

यह भी पढ़ें : ​पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों के लिए मैदान में 48 लाख कैंडिडेट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025