बदलापुर कांड: शरद पवार ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, सरकार पर साधा निशाना

Published : Aug 24, 2024, 03:12 PM ISTUpdated : Aug 24, 2024, 03:52 PM IST
NCP

सार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बदलापुर में हुई घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और लोगों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और सरकार इस मामले में संवेदनशील नहीं है।

बदलापुर. महाराष्ट्र के बदलापुर में हुए कांड के विरोध में शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंह पर मास्क लगाकर, हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। उन्होंने इस दौरान लोगों को शपथ दिलाई और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां एक दुखद और चिंताजनक घटना के खिलाफ एकत्रित हुए हैं। अब महाराष्ट्र में ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है जब महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की खबर सुनने को नहीं मिलती हो।

 

 

एनसीपी नेता ने सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, एनसीपी नेता शरद पवार ने सरकार पर निशाना साधते हुए बदलापुर में हुई घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हाथ पर काली पट्टी बांध रखी थी। वहीं मुंह पर मास्क पहन रखा था। उन्होंने साफ कहा कि सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए था। लेकिन वह विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगा रही है। जिससे साफ पता चला है कि सरकार इस प्रकार की घटना के लिए कितनी संवेदनशील है।

पुणे में ड्रग्स और कोयता गैंग जैसी घटना

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा- बाबा साहेब आंबेडकर ने सभी को अधिकार दिए हैं। लेकिन राज्य में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों में कमी नहीं आई है। यहां कुछ घटनाएं तो बार-बार दोहराई जा रही है। हालही एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है। कुछ मामलों में तो पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। ऐसे में जनता पुलिस से भी डरने लगी है। महाराष्ट्र के पुणे में ड्रग्स और कोयता गैंग जैसी घटनाएं हो रही है। इन घटनाओं की मैं घोर निंदा करती हूं।

यह भी पढ़ें : ​पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों के लिए मैदान में 48 लाख कैंडिडेट्स

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी