यौन शोषण करता है पिता...कड़ी सजा देना: सुसाइड नोट लिखकर फंदे से झूल गई 14 साल की लड़की

Published : Mar 03, 2023, 09:46 PM IST
palghar news, minor committed suicide accusing father for her molestation

सार

एक पिता ही अपनी बेटी के साथ हैवानियत पर उतर आया। पिता की हैवानियत से तंग आकर लड़की ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया और फांसी से झूल गई। इस घटना ने पिता और बेटी के रिश्‍ते को शर्मसार कर दिया है।

पालघर। पालघर जिले के वसई तहसील में एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसने पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। एक पिता ही अपनी बेटी के साथ हैवानियत पर उतर आया। पिता की हैवानियत से तंग आकर लड़की ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया और फांसी से झूल गई।

पिता को कड़ी सजा देने का निवेदन

14 साल की मासूम लड़की ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उसने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है कि पिता उसका यौन शोषण करता था। सुसाइड नोट में लड़की ने पिता को कड़ी सजा देने का निवेदन भी किया है।

दुर्घटनावश मौत के मामले में केस दर्ज

पुलिस का कहना है कि वसई में एक 14 साल की लड़की ने अपने घर पर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है कि पिता उसका यौन शोषण करते थे। इसकी शिकायत उसने अपनी मॉं से भी की थी। पर मॉं अपनी बेटी को हैवान पिता की हवस से बचाने के लिए जरुरी कदम नहीं उठा सकी। इसकी वजह से वह खुदकुशी करने को मजबूर हो गई। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत के मामले में केस दर्ज किया है और  मामले की आगे जांच कर रही है। जांच में सामने आए तथ्‍यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

मॉं से शिकायत के बाद भी नहीं रूकी पिता की हैवानियत

14 साल की नाबालिग लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने अपने पिता की हैवानियत की बात अपनी मॉं से शेयर की। पर उसके पिता के पर उसका भी कोई असर नहीं पड़ा। उसके शर्मनाक कृत्य रुके नहीं, वह पहले की तरह ही लड़की के यौन शोषण जैसे घृणित कृत्य को अंजाम देते रहें।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी