सोनिया-राहुल पर PM ने चलाए बयानों के बाण, बोले-एक में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं, दूसरा छोड़ेगा वायनाड

Published : Apr 20, 2024, 12:28 PM ISTUpdated : Apr 20, 2024, 12:34 PM IST
Narendra Modi attacks Sonia Gandhi

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि सोनिया गांधी में लोकसभा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं थी। इसके चलते वह राज्यसभा चली गईं।

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर बयानों के बाण चलाए। नाम लिए बिना नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है। वहीं, राहुल गांधी के लिए कहा कि वह वायनाड भी छोड़ने वाले हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "शुक्रवार को पहले चरण का मतदान हुआ। मैं वोटिंग करने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं। मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल का जो एनालिसिस दिया, जो जानकारियां मिल रहीं हैं, उससे यह विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है। मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। आप किसी को भी वोट दें, लेकिन वोट जरूर दें।"

उन्होंने कहा, "जिनकी हार तय है उनके कार्यकर्ताओं को भी मैं हौसला बुलंद करने के लिए कहता हूं। मतदाताओं को जरूरत मतदान करने के लिए कहें। दुनिया को भी भारत को समझने के लिए अधिकतम वोटिंग जरूरी है। आने वाले 25 साल विश्व में भारत के महत्व के हैं।"

लोकसभा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं राज्यसभा के रास्ते अंदर बैठ गए

पीएम ने कहा, "खबर है कि पहले चरण में वोटर ने पूरी तरह इंडी अलायंस को नकार दिया है। मतदाता जब मतदान के लिए जाते हैं तो सोचते हैं इंडी अलायंस वाले देश किसके हाथ में सौंपना है कोई तो नाम बताओ। इतना बड़ा देश हम किसे सौंपे, कुछ तो बताओ।"

उन्होंने कहा, "ये लोग दावे जो करें, लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस के नेता भी अपनी हार मान चुके हैं। कुछ नेता जो लगातार चुनाव जीतकर आते थे इसबार आपने देखा है लोकसभा चुनाव छोड़कर राज्यसभा के रास्ते से जाकर अंदर बैठ गए हैं। चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं रही है।" बता दें कि सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ती और जीतती रहीं हैं। वह राज्यसभा चली गईं हैं। मोदी ने कहा, "हालात ये है कि इंडी अलायंस वालों को इस चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। देश की करीब 25 फीसदी सीटें ऐसी हैं जहां इंडी अलायंस के लोग एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।"

राहुल गांधी को वायनाड में दिख रहा संकट

राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के जो शहजादे हैं। उन्हें भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। जैसे ही वोटिंग हो जाएगी ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे और कहीं और से उन्हें फिर से लड़ाना पड़ेगा।"

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग संपन्न: देश में 64 प्रतिशत लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

उन्होंने कहा, "केरल में कांग्रेस के साथी इनके लिए जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, मैं भी नहीं बोलता। अमेठी से उन्हें कैसे भागना पड़ा। अब मान के चलें, वो वायनाड भी छोड़ेंगे। आजादी के बाद पहली बार ऐसी स्थिति बन रही है। कांग्रेस का ये परिवार चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देगा, क्योंकि जहां वो रहते हैं वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। कांग्रेस की ऐसी स्थिति कभी सोची है आपने।"

यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला को बचाने के लिए डॉक्टर्स ने खड़े कर लिए थे हाथ, चुनाव प्रचार कर रहीं डॉ.लक्ष्मी को पता चला तो पहुंच गई ऑपरेशन थिएटर में और…

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी