
Pune Bridge Collapse: पुणे (Pune) के मावल तहसील के कुंडमाला (Kundamala, Maval) इलाके में रविवार को भारी बारिश के बीच इंद्रायणी नदी (Indrayani River) पर बना एक लोहे का पुल अचानक गिर गया। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 38 लोगों को बचाया गया है। इनमें से 30 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा: हमें अलग-अलग स्रोतों से जानकारी मिली है लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पुल काफी पुराना और जंग लगा हुआ (Rusty Iron Bridge) था। हादसे के समय कई लोग पुल पर एकसाथ खड़े थे जिससे वह भार सहन नहीं कर सका और टूट गया।
उपमुख्यमंत्री पवार ने यह भी बताया कि इस पुल की जगह नया पुल बनाने की योजना पहले ही मंजूर हो चुकी थी लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया था।
पुणे के जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी (Collector Jitendra Dudi) ने जानकारी दी कि अब तक 38 लोगों को बचा लिया गया है जिनमें से 30 को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कई लोगों के बह जाने की आशंका है और अभी यह मूल्यांकन किया जा रहा है कि पुल पर हादसे के समय कुल कितने लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। लापता लोगों की तलाश युद्धस्तर पर की जा रही है।
इंद्रायणी नदी बीते कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण उफान पर है। पुल का गिरना और नदी में बहाव बहुत तेज़ होने से रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण हो गया है। मौके पर पुणे ग्रामीण पुलिस, दमकल विभाग, NDRF, SDRF और अन्य बचाव दल तैनात हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।