ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (Puja Khedkar) के घर पर पुणे नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण का नोटिस चिपकाया है।
पुणे। पुणे नगर निगम के अधिकारियों ने शनिवार को ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (Puja Khedkar) के घर पर अवैध अतिक्रमण का नोटिस चिपका दिया है। पूजा ने हाल ही में पुणे में अपनी पोस्टिंग के दौरान एक अलग केबिन और स्टाफ की मांग को लेकर विवाद खड़ा कर दिया था।
इससे पहले आरटीओ ने पुणे स्थित एक निजी कंपनी को नोटिस जारी किया है। यह कंपनी उस ऑडी कार की रजिस्टर्ड मालिक है, जिसका इस्तेमाल पूजा खेडकर ने अवैध रूप से लाल बत्ती लगाकर किया था। कार पर 'महाराष्ट्र सरकार' लिखा हुआ था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पूजा खेडकर की सफेद रंग की ऑडी कार की तस्वीर हुई थी वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीआईपी नंबर वाली सफेद रंग की ऑडी कार की तस्वीर वायरल हुई है। इसे 32 साल की खेडकर ने इस्तेमाल किया है। उन्होंने कथित तौर पर ऑडी कार पर लाल बत्ती का इस्तेमाल किया और बिना अनुमति के 'महाराष्ट्र सरकार' लिखवाया। विवाद बढ़ने पर पूजा को पुणे से वाशिम तबादला कर दिया गया।
खतरे में पूजा खेडकर की आईएएस अधिकारी की नौकरी
पूजा खेडकर पर जालसाजी कर आईएएस अधिकारी बनने का आरोप लगा है। पूजा ने आईएएस की परीक्षा ओबीसी वर्ग की दिव्यांग के रूप में दी थी। पूजा ने क्रिमिलेयर सर्टिफिकेट नहीं दिया था। 17 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति की मालकिन पूजा खुद को क्रिमिलेयर कैटेगरी का नहीं बताने के चलते भी सवालों के घेरे में हैं। आरोप यह भी है कि उन्होंने अपनी विकलांगता का फर्जी सर्टिफिकेट लगाया था। इन आरोपों की जांच के लिए सरकार ने एक सदस्य वाली समिति बनाई है। आरोप साबित हुए और पूजा दोषी पाई गईं तो आईएएस के रूप में उनकी नौकरी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- IAS अधिकारी पूजा खेडकर की ऑडी पर लगा 26,500 जुर्माना, मां का खतरनाक वीडियो वायरल
यह सब विवाद पूजा द्वारा वीआईपी डिमांड करने के बाद शुरू हुआ था। उन्होंने अपने लिए चैम्बर, नौकर, सुरक्षा के लिए पुलिस और कार की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- 17 लाख की घड़ी, ऑडी कार, जानें IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के पास है कितनी संपत्ति