फोन कॉल का जवाब नहीं तो दोस्त को भेजा घर : पत्नी-बच्चे की डेड बॉडी, फांसी से लटका मिला इंजीनियर

Published : Mar 15, 2023, 07:25 PM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 07:35 PM IST
Pune news ,A 44 year old techie with his wife son found dead in flat

सार

पुणे के औंध इलाके के एक फ्लैट से तीन शवों के मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। फ्लैट में 44 वर्षीय साफ्टवयेर इंजीनियर का शव फांसी से लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी और बेटे के शवों के मुंह पर पालिथीन लिपटी मिली।

पुणे। पुणे के औंध इलाके के एक फ्लैट से तीन शवों के मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। फ्लैट में 44 वर्षीय साफ्टवयेर इंजीनियर का शव फांसी से लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी और बेटे के शवों के मुंह पर पालिथीन लिपटी मिली। हालांकि, किस वजह से यह घटना घटी। अभी इसका पता नहीं चल सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। यह घटना बुधवार दोपहर को सामने आई। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

आठ साल का था बेटा

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान सुदीप्तो गांगुली, उनकी पत्नी प्रियंका और बेटे तनिष्क के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि पेशे से आईटी इंजीनियर सुदीप्तों ने पहले अपनी पत्नी और 8 साल के मासूम बेटे की पॉलिथिन से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर खुद फांसी पर लटक कर खुदकुशी कर ली। मृत परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। चतुर्श्रृंगी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फोन कॉल का जवाब नहीं मिला तो सामने आई घटना

पुलिस के अनुसार, घटना का खुलासा तब हुआ, जब दंपत्ति फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे। बेंगलुरु में रहने वाले सुदीप्तो के भाई ने अपने एक दोस्त को उनके फ्लैट पर जाने के लिए कहा। फ्लैट लॉक था, तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जांच में पुलिस ने पाया कि दंपत्ति के मोबाइल फोन फ्लैट के अंदर ही हैं।

डुप्लीकेट चाबी से खोला गया फ्लैट

फिर डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट खोला गया तो पुलिस ने सुदीप्तो को फांसी से लटका पाया। उनकी पत्नी और बच्चे का शव भी बरामद हुआ। उनके मुंह पर पॉलिथीन की थैलियां लिप​टी मिलीं। यह भी बताया जा रहा है कि मृत युवक ने अपना व्यवसाय शुरु करने के लिए एक सॉफ्टवेयर फर्म की नौकरी छोड़ दी थी। मामले की जांच जारी है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बच्चों के घर छोड़ने की चौंकाने वाली वजहः मुंबई में 1 महीने में 82 बच्चे लापता, मायानगरी में हड़कंप
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर