17 साल के लड़के ने दो लोगों को मार डाला: हर किसी को अलर्ट करती है पुणे की यह घटना

महाराष्ट्र के पुणे में एक 17 साल के लड़के ने अपनी लग्जरी कार से बाइक सवार दो लोगों की टक्कर मार दी। जिसमें दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने कार और नाबालिग को पकड़ लिया है।

पुणे. आए दिन नाबालिगों को द्वारा वाहन चलाते वक्त एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही हैं। अब एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से आया है। जहां एक 17 साल के लड़के ने अपनी लग्जरी कार से बाइक सवार दो लोगों की टक्कर मार दी। हिट इतना जबरदस्त था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं नाबालिग ने गाड़ी से नियंत्रण इस कदर खोया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे फुटपाथ की रेलिंग से टकरा गई।

जानिए पुणे में कैसे हुआ यह एक्सीडेंट

Latest Videos

दरअसल, यह घटना पुणे शहर में आज यानि संडे के दिन दोपहर तीन बजे की बताई जाती है। जहां कल्याणी नगर में एक लड़का अपनी लग्जरी कार को तेज रफ्तार में दौड़ाते हुए ले जा रहा था। इसी दौरान दोस्तों का एक ग्रुप मोटरसाइकिल से रेस्टोरेंट में पार्टी करके अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने आई कार ने उनको टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कार जब्त करने के अलावा नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं इस एक्सीडेंट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके कारण और पुलिस ने आरोपी लड़के पर तत्काल एक्शन लिया। वीडियो में देखा जा रहा है कि आसपास के लोग एक्सीडेंट के बाद दोनों मृतकों को कार के नीचे से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान भी कर ली है। जिसमें अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में हुई है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina