Pune की सबसे बर्बर मर्डर: पत्नी के अवैध संबंधों के शक में 3 साल के मासूम को खौफनाक सजा

Published : Mar 22, 2025, 11:12 PM IST
brutally murdered

सार

Pune के Chandan Nagar में दिल दहला देने वाली घटना, Techie पिता ने अवैध संबंधों के शक में मासूम बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। 

Pune Techie Kills Son: पुणे के चंदननगर इलाके से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। एक 38 वर्षीय टेक इंजीनियर (Techie) ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करते हुए अपने तीन-साढ़े तीन साल के मासूम बेटे का गला रेतकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया।

पत्नी पर अवैध संबंधों का शक बना मासूम की मौत की वजह

पुलिस के अनुसार, आरोपी माधव टिकटि (Madhav Tiketi) अपनी पत्नी स्वरूपा (Swaroopa) पर अवैध संबंध रखने का शक करता था। गुरुवार दोपहर दंपति के बीच जमकर बहस हुई। इस कहासुनी के बाद माधव गुस्से में अपने बेटे हिम्मत माधव टिकटि (Himmat Madhav Tiketi) को लेकर घर से निकल गया।

बार से जंगल तक – हत्या की खौफनाक कहानी

माधव पहले एक बार में बैठकर शराब पीता रहा और दोपहर करीब 12:30 बजे वहां से निकला। इसके बाद उसने एक सुपरमार्केट से कुछ सामान खरीदा और फिर सीधे चंदन नगर के पास एक जंगल में चला गया। रात होने तक न पति लौटा और न ही बेटा, जिससे स्वरूपा को चिंता हुई। रात में उसने चंदन नगर पुलिस स्टेशन में पति और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

CCTV फुटेज और फोन लोकेशन से खुला हत्या का राज

पुलिस ने जब इलाके के CCTV फुटेज खंगाले तो पाया कि दोपहर 2:30 बजे तक माधव अपने बेटे के साथ था लेकिन शाम 5:00 बजे वह अकेले कपड़े खरीदता हुआ दिखा। इसके बाद पुलिस ने माधव का मोबाइल लोकेशन ट्रैक किया तो वह एक लॉज में नशे की हालत में पाया गया। पुलिस ने जब उसे होश में लाकर पूछताछ की तो उसने अपने ही बेटे की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

पुलिस को जंगल में मिली बच्चे की लाश

माधव की निशानदेही पर पुलिस जब जंगल के इलाके में पहुंची तो वहां बच्चे की गला कटी लाश पड़ी हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां ने बीती रात पति और बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पाया गया कि पिता माधव टिकटि एक लॉज में नशे की हालत में मिला। पूछताछ में उसने अपने बेटे की हत्या करना कबूल किया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी