Ranveer Allahbadia Comment Case: महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना बुलाया, मिला ये जवाब

Published : Feb 13, 2025, 12:11 PM ISTUpdated : Feb 13, 2025, 12:35 PM IST
Comedian Samay Raina

सार

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। रैना ने बताया कि वे अमेरिका में हैं और 17 मार्च को लौटेंगे।

Ranveer Allahbadia Comment Case: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के अभद्र बयान के बाद शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। महाराष्ट्र ने इस संबंध में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने फिर से कॉमेडियन समय रैना को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस के नोटिस पर समय रैना ने जवाब दिया है कि वह अमेरिका में हैं।

कॉमेडी शो India's Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर विवादित बयान दिया था। उस समय साथ में समय रैना भी मौजूद थे। पुलिस ने इलाहाबादिया, समय रैना और शो में मौजूद दूसरे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नोटिस दिए जाने पर समय रैना ने पेश होने के लिए समय की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वह 17 मार्च को अमेरिका से लौटेंगे।

यह भी पढ़ें- India's Got Latent show: रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर विवाद, राजनैतिक दलों ने क्या कहा?

समय रैना ने यूट्यूब से हटाए "इंडियाज गॉट लैटेंट" शो के सभी एपिसोड

विवाद बढ़ने पर समय रैना ने यूट्यूब से "इंडियाज गॉट लैटेंट" शो के सभी एपिसोड हटा दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे। मुंबई पुलिस ने अपूर्व मखीजा सहित सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इलाहाबादिया एक या दो दिन में पुलिस के सामने पेश होंगे।

महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल ने 40 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इनमें शो के पिछले एपिसोड के प्रतिभागी और जज भी शामिल हैं। गुवाहाटी पुलिस ने भी इलाहाबादिया और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला संसद तक पहुंच गया है। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने इस मुद्दे को उठाया और सोशल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए कानून बनाने की मांग की।

यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia Daily Income: क्या आप जानते हैं रणवीर इलाहाबादिया की डेली इनकम, इस वजह से हो रही थू-थू

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी