
Satara News : महाराष्ट्र के सतारा जिले में 28 साल की महिला डॉक्टर की कथित आत्महत्या को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। खासकर हाथ में लिखे नोट में जब दो पुलिसवालों का नाम सामने आया तो प्रशासन से लेकर सियासी गलियारों तक हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर यूजर का कहना है कि यह सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, बल्कि सरकारी सिस्टम की विफलता की है। आइए जानते हैं महाराष्ट्र के नेताओं ने इस दर्दनाक घटना को लेकर क्या कहा...और सरकार इस पर क्या एक्शन लेने जा रही है।
यह भी पढ़ें-सातारा डॉक्टर सुसाइड केस में पहली गिरफ्तारी! SI के बाद सांसद के PA का नाम आया सामने
यह भी पढ़ें-सतारा रेप केस: हाथ पर लिखे सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर की आपबीती, 5 महीने लगातार मेरा..
बता दें कि महाराष्ट्र के सतारा स्थित जिला अस्पताल में एक महिला डॉक्टर ने गुरुवार 23 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड से पहले लेडी डॉक्टर ने अपने हाथ में लिखे सुसाइड नोट में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने ने 5 महीनों में चार बार उसके साथ रेप किया। इसके अलावा पीड़िता ने अपने हाथ पर लिखे नोट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर पर मेंटली हेरैस करने का आरोप लगाया है। जो डॉक्टर का मकान मालिक का बेटा है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।