
Teacher arrested for filming videos: स्कूल टीचर को महिलाओं का अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो शूट करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। आरोपी शिक्षक, चोरी-छिपे महिलाओं का वीडियो बाथरूम या वाशरूम में घुसकर बनाता था। आरोपी को एक साहित्य समारोह के दौरान महिला वाशरूम में वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह शर्मनाक वारदात नागपुर की है।
नागपुर के सीताबर्डी क्षेत्र में एक साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियों ने भी शिरकत किया। सम्मेलन के दौरान कुछ महिलाएं वाशरूम में थीं कि उनको किसी के होने का अहसास हुआ। वाशरूम में एक्टिविटी से महिलाएं घबरा गईं। उन्होंने देखा कि खिड़की के पास कोई मोबाइल कैमरा से वीडियो बना रहा।
क्या ट्रंप की धमकी से झुकी मोदी सरकार? Custom duty में कटौती पर वित्त मंत्री
महिला ने तलाक मांगा तो नीच हरकत पर उतरा पति, लीक किए प्राइवेट वीडियो-फोटो
चुपके से बाहर निकलकर महिलाओं ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने उसका मोबाइल खंगाला तो उसमें कई वीडियो मिले जोकि उसने पहले शूट किए होंगे। पुलिस की पूछताछ में उस आरोपी ने बताया कि वह पहले भी ऐसा कर चुका है। वाशरूम या किसी अन्य जगह पर महिलाओं का चुपके से वीडियो शूट कर लेता था। इस सम्मेलन में भी आरोपी पहुंचने के बाद यही कर रहा था। आरोपी के मोबाइल में पुलिस को तमाम महिलाओं के नहाने के किसी अन्य पोज में फोटो व वीडियो मिले हैं। आरोपी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर था। ड्राइंग टीचर की इस हरकत के बाद स्कूल प्रबंधन ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह वीडियो का इस्तेमाल कहां करता था या उसका इसके पीछे मकसद क्या था?
यह भी पढ़ें:
डॉक्टर और नर्स का प्यार हो गया लीक, सीक्रेट चैट से लेकर हॉट फोटो तक आ गई सामने
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।