
मुंबई. मायानगरी मुंबई के पास ठाणे से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां पहले एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के कुछ देर बाद ही पति को हार्ट अटैक आ गया और उसकी भी मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव वरामद कर जांच में जुट गई। मृतक की पत्नी और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रिवॉल्वर निकालकर पत्नी को किया शूट
दरअसल, यह शॉकिंग घटना एक सिंतबर देर रात यानि शुक्रवार की है। जहां ठाणे के कलवा के कुंभार अली में रहने वाले दंपत्ति दिलीप साल्वी (56) और उनकी पत्नी प्रमिला (51) का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। छोटी-मोटी बातों पर शुरू हुआ यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात यहां तक जा पहुंची। झगड़े के दौरान प्रमिला शोर मचाकर अपने बेटे को बुलाने लगी। इसी बीच दिलीप अपना आपा खो बैठा और गुस्से में अपनी रिवॉल्वर निकालकर प्रमिला को गोली मार दी।
पुलिस ने सुनाई पति-पत्नी की मौत की पूरी कहानी
मामले की जांच कर रहे डीसीपी गणेश गावड़े बताया कि पुलिस पडताल कर रही है, जल्द ही वारदात की असली वजह क्या है, वो सामने आ जएगी। अधिकारी ने बताया कि परिवार से पूछताछ जारी है। मृतक दंपत्ति के एक बेटा और एक बेटी हैं, बेटी की शादी हो चुकी है, वहीं बेटा पति-पत्नी के साथ रहता है। जिस वक्त दिलीप ने प्रमिला को गोली मारी उस दौरान बेटा दूसरे कमरे में था। गोली की आवाज सुनते ही वह दौड़ते हुए आया तो मां दम तोड़ चुकी थी। वहीं गोली की आवज सुनते ही पड़ोसी भी पहुंच गए। पति ने दो राउंड फायरिंग की और बीवी को मौत के घाट उतारा है। लेकिन उसके कुछ ही देर बाद युवक को भी हार्ट अटैक आया और उसकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- बच्चा ले लो...बच्चा ले लो, सिर्फ 6 हजार में महिला बेच रही अपना बेटा, लाचार मां की कहानी
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।