
मुंबई। दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड की गूंज अभी तक देशभर में आज भी गूंज रही है। इसी बीच, श्रद्धा के पिता विकास वाकर का महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई शहर में आकस्मिक निधन हो गया है। परिवार ने बताया कि बेटी की दर्दनाक हत्या के बाद से वे गहरे सदमे में थे और लंबे समय से मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर हो गए थे। बेटी को न्याय मिलने का इंतजार कर रहे पिता के जीवन की सांसे खत्म हो गईं लेकिन न्याय नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार, रविवार को विकास वाकर अपने आवास पर मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में उनकी मृत्यु हृदय गति रुकने (Cardiac Arrest) से होने की आशंका जताई जा रही है। विकास वाकर, अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र के वसई में रहते थे। श्रद्धा की हत्या के बाद से वे अपनी बेटी के अंतिम संस्कार की इच्छा लिए बैठे थे, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी।
मई 2022 में दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगा था। जांच के दौरान पता चला कि आफताब ने पहले श्रद्धा का गला घोंटा और फिर उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर एक फ्रिज में रखा।
ये भी पढ़ें…MP Crime News: स्कूल बैग में कट्टा लेकर पहुंचा 8वीं का छात्र, पहले हो चुकी हत्या
इसके बाद आफताब ने शव के टुकड़ों को लगभग 18 दिनों तक रोज़ाना देर रात छतरपुर के जंगल में जाकर ठिकाने लगाया। जब मामला उजागर हुआ, तो यह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी 2023 को 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें आफताब को हत्या और शव के साथ छेड़छाड़ का आरोपी बनाया गया।
श्रद्धा की हत्या के बाद से उनके पिता विकास वाकर लगातार न्याय की मांग कर रहे थे। वे अपनी बेटी के शव के अवशेषों का इंतजार कर रहे थे ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सकें, लेकिन दिल्ली पुलिस ने शव को प्रमुख साक्ष्य मानते हुए परिजनों को सौंपने से इनकार कर दिया। परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि विकास वाकर बेटी की मौत के बाद पूरी तरह से टूट गए थे। उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंचों पर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उनकी यह यात्रा अधूरी रह गई।
श्रद्धा वाकर हत्याकांड ने देश को झकझोर कर रख दिया था और अब उनके पिता के निधन की खबर ने एक बार फिर लोगों को भावुक कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग विकास वाकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और न्याय की मांग दोहरा रहे हैं।
ये भी पढ़ें… MP News:बुजुर्गों पर मेहरबान मोहन सरकार, मिलेगा ज्यादा लाभ, जानें नई पेंशन स्कीम
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।