सगाई प्री-वेडिंग शूट सब हो चुका लेकिन शादी से पहले दुल्हन ने वो किया जिसकी उम्मीद किसी को ना थी

सार

Thane Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्री-वेडिंग शूट के बाद दुल्हन ने अपने मंगेतर की हत्या की साजिश रची और 1.50 लाख में सुपारी दी। जानें पूरा मामला।

Thane Crime News: भारत में शादी का बंधन बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन जब यही रिश्ता धोखे, साजिश और हत्या तक पहुंच जाए, तो समाज हिल जाता है। महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया मामला कुछ ऐसा ही है, जहां एक युवती ने शादी से बचने के लिए अपने होने वाले पति की हत्या की साजिश रच डाली। पूरा वाकया जानकर आप भी अपने दांतों तले अंगुली दबा लेंगे।

शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट, फिर खौफनाक प्लान

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहिल्यानगर की रहने वाली मयूरी सुनील डांगड़े की शादी कर्जत तालुका के माही जलगांव निवासी सागर जयसिंह कदम से तय हुई थी। दोनों परिवारों ने धूमधाम से सगाई कर दी थी। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। इतना ही नहीं, मयूरी और सागर ने एक शानदार प्री-वेडिंग फोटोशूट भी कराया था। सब कुछ बिल्कुल परियों की कहानी जैसा लग रहा था, लेकिन हकीकत इससे बहुत अलग थी।

बिना बदनामी के शादी तोड़ना चाहती थी लड़की

शादी जैसे-जैसे नजदीक आ रही थी, मयूरी के मन में सागर के प्रति झुकाव खत्म होने लगा। वह इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहती थी, लेकिन उसे ऐसा कोई रास्ता नहीं दिखा, जिससे वह बिना बदनामी के शादी तोड़ सके।

मंगेतर को खत्म करने की खौफनाक साजिश

मयूरी ने शादी से बचने के लिए एक बेहद खतरनाक रास्ता चुना। उसने अपने साथी संदीप गावड़े की मदद से सागर की हत्या की साजिश रची। इस साजिश को अंजाम देने के लिए दोनों ने 1.50 लाख रुपये में एक हिटमैन हायर किया और कुछ और लोगों को इस प्लान में शामिल कर लिया। प्लान के मुताबिक, 27 फरवरी को जब सागर अपनी होटल की नौकरी से लौट रहा था, तब हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने सागर को बेरहमी से पीटा और उसे मरा समझकर वहां से भाग निकले।

सागर की किस्मत ने दी दूसरी जिंदगी

हालांकि, सागर की किस्मत उसके साथ थी। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उसने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। जांच के दौरान आदित्य शंकर डांगड़े और एक अन्य आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गए। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने पूरा सच उगल दिया, बताया कि यह सब मयूरी डांगड़े के इशारे पर हुआ था। मयूरी ने खुद अपने मंगेतर की हत्या की सुपारी दी थी और इसके लिए पूरा प्लान बनाया था।

अब दुल्हन को तलाश रही पुलिस

फिलहाल, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। इस साजिश की मास्टरमाइंड दुल्हन मयूरी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक