पड़ोस के व्यक्ति की बेटियों पर थी गंदी नजर, इतना देख मां ने की बहस तो बचाने आया बेटा, नतीजा- मिली दर्दनाक मौत

Published : Feb 14, 2023, 05:06 PM IST
17 year old boy killed in gunfire during protest in kanthi thermal area

सार

महाराष्ट्र के ठाणे शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई । यहां पड़ोसी के हमलों से अपनी मां को बचाने सामने आया नाबालिग बेटा। बौखलाए पड़ोसी ने लड़के पर चाकू से हमला कर दे दी दर्दनाक मौत। मर्डर के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार।

ठाणे (thane). महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवड़ी शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक नाबालिग केवल इसलिए मौत की बलि चढ़ गया क्योंकि वह अपनी मां को पड़ोसी के द्वारा किए जा रहे जानलेवा हमलों से बचाने आया था। वहीं वारदात करने के बाद से आरोपी पड़ोसी मौके से फरार हो गया है। मामले की जांच भिवड़ी पुलिस कर रही है।

युवक पड़ोस की लड़कियों पर रख रहा था गंदी नजर

दरअसल भिवंडी के करावली गांव में एक युवक अपने पड़ोस में रहने वाली लड़कियों पर गंदी नजर रखता था इतना ही नहीं वह कई बार गंदे इशारे भी करता था। सोमवार के दिन लड़कियों की मां ने ऐसा करते देख लिया तो उसकी उस युवक से बहस होने लगी। बहस इतनी बढ़ी की आरोपी युवक हमलावर हो गया और लड़की का डंडा उठा हमला कर दिया। महिला को जैसे ही डंडा पड़ा तो वही चीख उठी।

मां को बचाने आया बेटा, आरोपी ने दे दी खौफनाक मौत

मां की चीख अंदर बैठा बेटा तुरंत बाहर निकलकर आया और मां को पड़ोसी युवक के हमले से बचाने की कोशिश करने लगा। इतना देखते ही वह आरोपी भड़क गया और नाबालिग लड़के पर चाकूओं से हमला कर दिया। चाकू के हमले इतने खतरनाक थे कि लड़का वहीं बेहोश हो गया। इतना देखते ही आरोपी वहां से फरार हो गया। जबकि परिजन घायल लड़के और उसकी मां को लेकर नजदीक के हॉस्पिटल पर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया जबकि मां का अभी भी इलाज जारी है। जिस समय यह घटनाक्रम हुआ उस समय पिता नौकरी पर गए हुए थे।

वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मर्डर और हैरेसमेंट के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज मामला दर्ज कर लिया है। पीएम करने के बाद जैसे ही बेटे का शव घर पहुंचा वहां चीख पुकार मच गई। नाबालिग की हत्या के बाद इलाके में मातम पसरा है। मृतक के पिता तो सदमे के कारण कुछ बोल नहीं पा रहे है।

इसे भी पढ़े- लव मैरेज का दर्दनाक अंत! दुनिया से लड़कर की शादी, लेकिन पति ही बन बैठा हैवान, हत्या कर दोस्त के घर गाड़ा

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी