सिंदूर-स्याही और खतरनाक चेतावनी का खौफ, दुकान खोलने से पहले कांप गए दुकानदार

 सुबह दुकानें खोलने पहुंचे दुकानदारों ने शॉपिंग मॉल में अपनी दुकानों के सामने चेतावनी वाला पोस्टर देखा. पोस्टर के मुताबिक आज वही दिन है. (प्रतीकात्मक चित्र एआई)
  

रत्नागिरी (महाराष्ट्र). क सुबह जब आप दरवाजा खोलकर बाहर निकलें और घर के बाहर 'दो दिन में मर जाओगे' लिखा एक पोस्टर देखे तो क्या होगा? स्वाभाविक है कि आप घबरा जाएंगे? आमतौर पर हम ऐसी घटनाएं फिल्मों और टीवी शो में ही देखते हैं. लेकिन, महाराष्ट्र के रत्नागिरी शहर के दुकानदारों का एक समूह ऐसी ही एक घटना से हैरान और दहशत में है. 

पिछले दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों ने देखा कि उनकी दुकानों के सामने 'दो दिन में मर जाओगे' लिखा एक पोस्टर चिपका हुआ है. पोस्टर देखकर दुकानदार न सिर्फ घबरा गए बल्कि क्या करें, यह भी समझ नहीं पा रहे थे. अनिकेत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों के बाहर इस तरह का पोस्टर चिपका हुआ है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के तीस दुकानों के बाहर एक-एक पोस्टर चिपका हुआ है.

Latest Videos

 

दुकानदारों का अनुमान है कि देर रात दुकानों के बाहर यह पोस्टर चिपकाया गया होगा. पोस्टर पर लिखा है, 'दो दिन बाद 5 अक्टूबर 2024 को तुम्हारी मौत हो जाएगी'. इसके अलावा इस बयान के नीचे 'ब्लडी मैरी' भी लिखा हुआ है. इसके अलावा सभी पोस्टर पर सिंदूर और स्याही भी लगी हुई है. साथ ही पोस्टर अंग्रेजी में लिखा गया है. देखते ही देखते पोस्टर की खबर पूरे इलाके में फैल गई. खबरों के मुताबिक इससे इलाके के लोग दहशत में हैं. लोगों में दहशत फैलने के बाद ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी