सिंदूर-स्याही और खतरनाक चेतावनी का खौफ, दुकान खोलने से पहले कांप गए दुकानदार

Published : Oct 05, 2024, 03:00 PM IST
सिंदूर-स्याही और खतरनाक चेतावनी का खौफ, दुकान खोलने से पहले कांप गए दुकानदार

सार

 सुबह दुकानें खोलने पहुंचे दुकानदारों ने शॉपिंग मॉल में अपनी दुकानों के सामने चेतावनी वाला पोस्टर देखा. पोस्टर के मुताबिक आज वही दिन है. (प्रतीकात्मक चित्र एआई)   

रत्नागिरी (महाराष्ट्र). एक सुबह जब आप दरवाजा खोलकर बाहर निकलें और घर के बाहर 'दो दिन में मर जाओगे' लिखा एक पोस्टर देखे तो क्या होगा? स्वाभाविक है कि आप घबरा जाएंगे? आमतौर पर हम ऐसी घटनाएं फिल्मों और टीवी शो में ही देखते हैं. लेकिन, महाराष्ट्र के रत्नागिरी शहर के दुकानदारों का एक समूह ऐसी ही एक घटना से हैरान और दहशत में है. 

पिछले दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों ने देखा कि उनकी दुकानों के सामने 'दो दिन में मर जाओगे' लिखा एक पोस्टर चिपका हुआ है. पोस्टर देखकर दुकानदार न सिर्फ घबरा गए बल्कि क्या करें, यह भी समझ नहीं पा रहे थे. अनिकेत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों के बाहर इस तरह का पोस्टर चिपका हुआ है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के तीस दुकानों के बाहर एक-एक पोस्टर चिपका हुआ है.

 

दुकानदारों का अनुमान है कि देर रात दुकानों के बाहर यह पोस्टर चिपकाया गया होगा. पोस्टर पर लिखा है, 'दो दिन बाद 5 अक्टूबर 2024 को तुम्हारी मौत हो जाएगी'. इसके अलावा इस बयान के नीचे 'ब्लडी मैरी' भी लिखा हुआ है. इसके अलावा सभी पोस्टर पर सिंदूर और स्याही भी लगी हुई है. साथ ही पोस्टर अंग्रेजी में लिखा गया है. देखते ही देखते पोस्टर की खबर पूरे इलाके में फैल गई. खबरों के मुताबिक इससे इलाके के लोग दहशत में हैं. लोगों में दहशत फैलने के बाद ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर
गोवा रोमियो लेन नाइट क्लब विवाद: मुंबई की टूरिस्ट वैभवी ने बयां किया डरावना अनुभव