IAS अधिकारी पूजा खेडकर की ऑडी पर लगा 26,500 जुर्माना, मां का खतरनाक वीडियो वायरल

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS officer Puja Khedkar) की कार पर 21 चालान हुए थे। उनपर 26,500 रुपए का जुर्माना लगा है। उनकी मां का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है।

मुंबई। ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS officer Puja Khedkar) के खिलाफ पुणे पुलिस ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पूजा द्वारा अपनी ऑडी कार पर बिना अनुमति के लाल और नीली बत्ती लगाने के चलते की गई है।

पूजा ने अपनी निजी कार पर सायरन लगाया। यह यातायात नियमों का उल्लंघन है। यह ऑडी कार उनकी मां के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस कार पर पहले भी चालान जारी किया गया था। पूजा की ऑडी कार पर एक दो नहीं, बल्कि 21 बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए 26,500 रुपए का जुर्माना लगा है।

Latest Videos

पूजा खेडकर की मां का पिस्तौल से धमकाने का पुराना वीडियो वायरल

एक ओर जहां पूजा खेडकर चर्चा में हैं दूसरी ओर उनकी मां का एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पुराने वीडियो में पूजा की मां किसानों को पिस्तौल से धमकाती दिख रहीं हैं। कहा जा रहा है कि पूजा खेडकर की मां ने पुणे के मुलशी तहसील में जमीन के एक टुकड़े को लेकर किसानों को पिस्तौल से धमकाया था। यह वीडियो 2023 का है।

 

 

महाराष्ट्र भर में संपत्ति रखने वाले खेडकर परिवार ने पुणे की मुलशी तहसील में 25 एकड़ जमीन खरीदी थी। कथित तौर पर इसका एक हिस्सा पड़ोसी किसानों की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। जब किसानों ने विरोध किया तो पूजा की मां मनोरमा बाउंसर्स को लेकर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया। वीडियो में मनोरमा ने दावा किया है कि जमीन उनके नाम पर है।

पूजा खेडकर के खिलाफ जांच के लिए केंद्र ने बनाई समिति

पूजा खेडकर पर गलत तरीके से आईएएस की नौकरी पाने का आरोप है। मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार ने एक सदस्य वाली समिति गठित की है। समिति को अगले दो सप्ताह के भीतर जांच करनी है।

पूजा खेडकर पर लगा है गलत तरीके से UPSC परीक्षा में शामिल होने का आरोप

पूजा खेडकर पर गलत तरीके से UPSC परीक्षा में शामिल होने का आरोप लगा है। कहा गया है कि वह ओबीसी नॉन क्रिमिलेयर की योग्यता नहीं रहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने PwD (Persons with Disabilities) कैटेगरी में खुद को गलत तरीके से शामिल किया। समिति इन आरोपों की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें- 17 लाख की घड़ी, ऑडी कार, जानें IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के पास है कितनी संपत्ति

17 करोड़ की संपत्ति फिर नॉन क्रिमिलेयर कैसे हो गईं पूजा खेडकर?

पूजा के पास 110 एकड़ खेती की जमीन, 6 प्लॉट, 7 फ्लैट, 900 सोने और हीरे के गहने, 17 लाख की घड़ी, 4 लग्जरी कारें और 17 करोड़ की संपत्ति है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि वह नॉन क्रिमिलेयर कैसे हो गईं? उनके पिता महाराष्ट्र सरकार के रिटायर अधिकारी हैं। उनके पास भी 40 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें- प्राइवेट ऑडी कार पर लाल बत्ती, VIP डिमांड, सरकार ने यूं कतरे ट्रेनी IAS अधिकारी के पर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave