मुंबई बैंक में 35 खातों का रहस्य! साइबर ठगी का कनेक्शन?

मुंबई के एक बैंक में रिश्तेदारों के नाम पर 35 खाते खोलकर डिजिटल ठगी के पैसे जमा किए जा रहे थे। बैंक मैनेजर की सूझबूझ से साइबर ठग पकड़ा गया।

मुंबई: डिजिटल ठगी से मिले पैसों को जमा करने के लिए एक ही बैंक में रिश्तेदारों के नाम पर 35 खाते खोले गए। बैंक मैनेजर के शक से धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ। साइबर ठग गिरफ्तार। घटना मुंबई के कुर्ला स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई। गुरुवार को कर्जत निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

लगातार कई लोगों के साथ बैंक आने वाले युवक के व्यवहार में अस्वाभाविकता देखकर बैंक मैनेजर को शक हुआ। युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने कई रिश्तेदारों के लिए खाता खुलवाने में मदद कर रहा है। इसके बाद बैंक मैनेजर ने युवक के रिश्तेदारों के खाता नंबर इकट्ठा किए। युवक ने बैंक मैनेजर को बताया कि वह एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बिजनेस में काम करता है। टैक्स चोरी की आशंका में मैनेजर ने युवक से उसके रिश्तेदारों के खाता नंबर लेकर जांच की।

Latest Videos

जांच में पाया गया कि कई खातों में विदेशों से बड़ी रकम आ रही थी और कई खातों को साइबर धोखाधड़ी से जुड़े होने की चेतावनी मिली थी। इसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। करीब पांच खाते सीधे साइबर धोखाधड़ी से जुड़े थे। इसके बाद मैनेजर ने अमीर फिरोज मणियार नाम के युवक को बैंक बुलाया। खातों में आने वाले पैसों के बारे में पूछताछ करने पर युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जांच में पता चला कि युवक ने पंजाब नेशनल बैंक की एक ही शाखा में अलग-अलग लोगों के नाम पर 35 खाते खोले थे। पुलिस का कहना है कि इसके पीछे एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है। मामले की जांच जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts