मुंबई: डिजिटल ठगी से मिले पैसों को जमा करने के लिए एक ही बैंक में रिश्तेदारों के नाम पर 35 खाते खोले गए। बैंक मैनेजर के शक से धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ। साइबर ठग गिरफ्तार। घटना मुंबई के कुर्ला स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई। गुरुवार को कर्जत निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
लगातार कई लोगों के साथ बैंक आने वाले युवक के व्यवहार में अस्वाभाविकता देखकर बैंक मैनेजर को शक हुआ। युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने कई रिश्तेदारों के लिए खाता खुलवाने में मदद कर रहा है। इसके बाद बैंक मैनेजर ने युवक के रिश्तेदारों के खाता नंबर इकट्ठा किए। युवक ने बैंक मैनेजर को बताया कि वह एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बिजनेस में काम करता है। टैक्स चोरी की आशंका में मैनेजर ने युवक से उसके रिश्तेदारों के खाता नंबर लेकर जांच की।
जांच में पाया गया कि कई खातों में विदेशों से बड़ी रकम आ रही थी और कई खातों को साइबर धोखाधड़ी से जुड़े होने की चेतावनी मिली थी। इसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। करीब पांच खाते सीधे साइबर धोखाधड़ी से जुड़े थे। इसके बाद मैनेजर ने अमीर फिरोज मणियार नाम के युवक को बैंक बुलाया। खातों में आने वाले पैसों के बारे में पूछताछ करने पर युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला कि युवक ने पंजाब नेशनल बैंक की एक ही शाखा में अलग-अलग लोगों के नाम पर 35 खाते खोले थे। पुलिस का कहना है कि इसके पीछे एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है। मामले की जांच जारी है।