कनाडा में पंजाबी किसान के दो बेटों पर हमला, एक की मौत, दूसरा घायल

तरनतारन के किसान सरबजीत के कनाडा में रह रहे दो बेटों पर गोलीबारी हुई। एक बेटे की मौके पर ही मौत, दूसरा घायल। मकान मालिक की गलती से हुई घटना?

तरनतारन। वक्त को कुछ पता नहीं होता है। गलती किसी और की होती है ओर सजा किसी ओर को मिल जाती है। ऐसा ही एक ताजा मामला पंजाब से जुड़ा सामने आया है। पंजाब के तरनतारन के गांव नंदपुर में रहने वाले किसान सरबजीत के दोनों बेटों की हत्या कर दी गई। कनाडा के ब्रैम्पटन में रहने वाले उनके दोनों बेटों पर फायरिंग की गई, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा बेटा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले को लेकर मृतकों के पिता सरबजीत सिंह ने बताया कि उनका बड़ा बेटा खुशवंत पाल पहले से ही कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा था। इसके बाद उनका छोटा बेटा 6 महीने पहले ही उसके पास चला गया था। दोनों घर के बाहर बर्फ हटा रहे थे। तभी दूसरी कार में सवार दो हमलवारों ने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। इस घटना में प्रितपाल सिंह की मौत हो गई। वहीं, खुशवंत पाल सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए फिलहाल भर्ती करवाया गया है।

Latest Videos

मकान मालिक की गलती के चलते गई बेटों की जान

पिता सरबजीत ने आग बताया कि जिसके घर पर उनके दोनों बेटे रह रहे थे। वो किराए का था। वहां के मकान मालिक को फोन करके किसी ने फिरौती मांगी थी औऱ मालिक बिना बताए अपने परिवार के साथ वहां से चला गया। यदि मकान मालिक इस बारे में उनके बेटों को बता देता तो उनकी जान आराम से बच जाती। बेचारे पिता ने पंजाब सरकार से ये मदद मांगी है कि उनके बेटों का शव जल्द से जल्द यहां लाए जाएं। ताकि आखिरी बार वो अपने बेटों को देख सकें। वैसे एक पिता पर क्या बीती होगी कि उसके दो बेटे इस घटना में किसी और की गलती की वजह से मर गए।

ये भी पढें-

हरियाणा की धागा फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 2 बहनों के इकलौत भाई की मौत, 3 झुलसे

गर्भवती महिला के प्राइवेट पार्ट में फंसा रहा बच्चा, खून की हुई उल्टियां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM