PSEB: 8वीं की इन छात्राओं को मिले 100 फीसदी अंक, CM भगवंत मान देंगे तोहफा, टीचर्स का भी होगा सम्मान

Published : Apr 29, 2023, 04:16 PM ISTUpdated : Apr 29, 2023, 04:18 PM IST
punjab cm bhagwant mann

सार

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की 8वीं क्लास के नतीजों में तीन छात्राओं ने टॉप किया है। पंजाब सरकार की तरफ से पहली, दूसरी और तीसरी रैंक पाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें 51000-51000 रुपए दिए जाएंगे।

चंडीगढ़। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की 8वीं क्लास के नतीजों में तीन छात्राओं ने टॉप किया है। पंजाब सरकार की तरफ से पहली, दूसरी और तीसरी रैंक पाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें 51000-51000 रुपए दिए जाएंगे। सरकार टीचर्स को भी सम्मानित करेगी। पंजाब के CM भगवंत मान ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की है।

सरकारी स्कूल की स्टूडेंट्स लवप्रीत और गुरंकित ने बनाया कीर्तिमान

जिन छात्राओं को CM भगवंत मान सम्मानित करेंगे। उनमें लवप्रीत कौर, गुरंकित कौर और समरप्रीत कौर शामिल हैं। लवप्रीत और गुरंकित बुढलाडा जिले के सरकारी स्कूल मनसा की स्टूडेंट्स हैं और इन दोनों छात्राओं को 600/600 अंक यानि 100 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। लवप्रीत पहले और गुरंकित दूसरे स्थान पर हैं। बसियां ​​(लुधियाना) की समरप्रीत कौर को 99.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। उन्होंने तीसरी रैंक हासिल की है। सीएम मान ने छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकानाएं देते हुए कहा है कि शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

पूरे नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करेंगे सीएम मान

सीएम मान ने कहा है कि यदि किसी भी छात्र के पूरे नंबर होंगे। चाहे दो या तीन बच्चे टॉप पोजीशन को साझा करें। हम उन्हें सम्मानित करेंगे। पंजाब में अच्छे स्कूल बना रहे हैं तकि भविष्य के लिए बच्चे तैयार हो सकें। बच्चे को जिस क्षेत्र में रुचि हो वह उन्हें पढ़ाया जाएगा। बच्चों पर कुछ भी थोपें नहीं बल्कि उन्हें बेहतर करने दें। पढ़ने और लिखने या अपनी कला को तराशने का मौका दें। सरकार स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बधाइयां देने घर पहुंच रह हैं लोग

आपको बता दें कि लवप्रीत और गुरअंकित कौर एक ही स्कूल के एक ही क्लास में हैं। प्रदेश में टॉप रैंक हासिल करने के बाद उन घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। रिश्तेदार, आसपास के लोग और टीचर्स छात्राओं को शुभकामनाएं देने उनके घर पहुंच रहे हैं।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन