
जयपुर. राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार का आखिरी दिन है। शाम 6 बजे से प्रचार पूरी तरह बंद हो जाएगा। इसी बीच राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी लगातार अपने-अपने इलाकों में जनसंपर्क कर रहे हैं। कोई सभा करके तो कोई रोड शो करके अपने मतदाताओं को साधने में लगा हुआ है।
चुनाव में पैसा पानी की तरह बहा...लेकिन सच कुछ और
अब जब बात रोड शो निकालने की हो या चुनावी खर्च की तो कहावत है कि चुनाव में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है लेकिन राजस्थान में यह कहावत बिल्कुल उल्टी है क्योंकि यहां प्रचार भले ही ज्यादा हो रहा हो लेकिन उसमें होने वाला खर्च होने के बराबर है। नामांकन दाखिल करने के बाद से लेकर अब तक करीब 14 दिन का समय हो चुका है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही अब तक करीब 2 लाख खर्च किए है।
जानिए राजस्थान के टॉप 10 नेताओं के चुनाव का अब तक का किया गया खर्च....
सिर्फ पेट्रोल में ही 50 लाख होते हैं खर्च
राजनीतिक जानकारों के माने तो नेता यह राशि केवल कुछ एक खर्चों की दिखाते हैं जबकि हकीकत तो यह है कि चुनाव में अकेले पेट्रोल डीजल पर 50 लाख से ज्यादा खर्च कर दिए जाते हैं। हालांकि यह सभी बातें सरकारी अमले को पता होती है लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान क्या हर चुनाव में ही यह आलम होता है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।